शीतलहर की चपेट में ग्वालियर, प्री प्राइमरी से आठवीं तक के स्कूलों में छुट्टी, जानें कब तक बंद रहेंगे विद्यालय

Gwalior School Holidays: ग्वालियर में सर्दी का सितम जारी है. पूरे एक हफ्ते से जिलेवासियों को सूरज के दर्शन नहीं हुए हैं. लोग अलाव और रजाई का सहारा लेकर ठंड से बचते दिख रहे हैं. हालांकि इस बीच ग्वालियर में सभी प्री प्राइमरी स्कूल के बच्चों को छुट्टियां दे दी गई है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

Cold in Gwalior: मध्य प्रदेश के ग्वालियर (Gwalior) में बीते एक सप्ताह से हाड़ कंपकंपाने वाली ठंड (Cold) पड़ रही है. वहीं पूरे सात दिन हो गए है जब ग्वालियर में सूरज के दर्शन नहीं हुए हैं. लगातार पड़ रही ठंड के चलते जन जीवन ठप्प हो गया है. लोग ठंड से बचने के लिए रजाई में दुबके हुए हैं. हालांकि इस बीच जिला प्रशासन ने शनिवार, 6 जनवरी को ग्वालियर के सभी प्री प्राइमरी स्कूलों में छुट्टियां (Gwalior School Holidays) करने का ऐलान कर दिया है. 

ग्वालियर के कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने एक आदेश जारी करते हुए बताया कि अत्यधिक ठंड के चलते शनिवार,  6 जनवरी को कक्षा प्री प्रायमरी से कक्षा पांच तक संचालित होने वाली सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है. हालांकि  आदेश में आगे लिखा गया है कि कक्षा 6 से 12वीं तक की सभी कक्षाएं पहले की तरह ही संचालित किए जाएंगे.

Advertisement

10 डिग्री से नीचे पहुंचा ग्वालियर का पारा

ग्वालियर में बीते एक हफ्ते से सीवियर कोल्ड डे के हालात बने हुए हैं. बीते 2 जनवरी से रात का पारा 9 से दस और अधिकतम 14 डिग्री सेल्सियस से नीचे ही बना हुआ है. इधर, मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि ग्वालियर से खंडवा तक उत्तर और दक्षिण की हवा मिल रही है जिसके चलते ऊपर के हिस्से में ठंडक और नीचे के हिस्से में नमी बनी हुई है. जिसके चलते ग्वालियर में दिन और रात के तापमान में सिर्फ 3.8 ℃ का ही अंतर है.

Advertisement

ये भी पढ़े: Tourist Places Pachmarhi: 'क्राइस्ट चर्च' से 'जटा शंकर गुफाएं' तक... नए साल पर जरूर घूमने जाएं MP के मिनी कश्मीर

Advertisement

मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो अभी ग्वालियरवासियों को सूरज के दर्शन के लिए दो-तीन दिन और इंतजार करना होगा, क्योंकि ठंडी हवा बहने से नमी बनी हुई है. वहीं जिले में फिलहाल बादल छाए रहेंगे. एक दो दिन में बूंदाबांदी के भी आसार हैं. इसके साथ ही ग्वालियर-चंबल में कोहरा भी छा सकता है.

ये भी पढ़े: In Pics: मध्य प्रदेश से छत्तीसगढ़ तक... सर्दी का सितम जारी, कोहरे के चादर में ढका शहर

Topics mentioned in this article