Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक युवक की गोली मारकर हत्या के सनसनीखेज मामले का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है. अवैध संबंधों में बाधा बन रहे पति की हत्या पत्नी ने अपने प्रेमी से करवा दी. हत्या के बाद आरोपी प्रेमी ने पत्नी को कॉल कर कहा – “आज रास्ते का कांटा हटा दिया”.
रेलवे लाइन किनारे मिला था युवक का शव
ग्वालियर के कंपू थाना क्षेत्र अंतर्गत नयागांव रेलवे लाइन के पास बुधवार रात झाड़ियों में एक युवक का शव मिला था. मृतक के सिर में दो गोलियां मारी गई थीं. एक गोली सिर के आर-पार हो गई थी, जबकि दूसरी सिर में फंसी हुई थी. घटनास्थल से पुलिस को एक बाइक, शराब की बोतलें, डिस्पोजेबल गिलास और नमकीन भी मिले थे.
बाइक नंबर से हुई मृतक की पहचान
पुलिस ने मौके से मिली बाइक के नंबर के आधार पर जांच की, जिससे मृतक की पहचान संतोष गिरी उर्फ गोस्वामी के रूप में हुई. संतोष ग्वालियर का रहने वाला था. शव की पहचान के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच का दायरा बढ़ाया.
पत्नी के अवैध संबंध बने हत्या की वजह
जांच में सामने आया कि संतोष की शादी वर्ष 2020 में भिंड जिले के मेहगांव की रहने वाली रीना से हुई थी. पति-पत्नी के बीच लगातार विवाद होते थे. पिछले तीन वर्षों से रीना चीनौर में अपने जीजा दीपक गिरी के घर पर रह रही थी. जांच में पता चला कि दोनों के बीच विवाद का मुख्य कारण अमित खान था.
प्रेमी के साथ मिलकर रची हत्या की साजिश
अमित खान और रीना के बीच प्रेम संबंध थे. अमित मेहगांव का रहने वाला है. करीब तीन महीने पहले अमित और संतोष के बीच मारपीट भी हुई थी. इसके बाद रीना ने पति को रास्ते से हटाने की साजिश रची. अमित खान ने अपने दोस्त सन्नी के साथ मिलकर संतोष की गोली मारकर हत्या कर दी.
कॉल डिटेल ने खोली पूरी साजिश
ग्वालियर एसएसपी धर्मवीर सिंह यादव ने बताया कि पूछताछ के दौरान रीना ने शुरू में अमित से संपर्क से इनकार किया, लेकिन जब उसे दोनों के बीच हुई बातचीत की कॉल डिटेल दिखाई गई तो वह टूट गई. रीना ने स्वीकार किया कि हत्या के बाद अमित खान ने उसे फोन कर कहा था कि “आज उसने दोनों के रास्ते का कांटा हटा दिया”.
एक आरोपी हिरासत में, दूसरे की तलाश जारी
पुलिस ने इस मामले में आरोपी सन्नी को हिरासत में ले लिया है, जबकि मुख्य आरोपी अमित खान फरार है. उसकी तलाश के लिए पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं. पुलिस का कहना है कि जल्द ही फरार आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.