MP में अनोखा विरोध प्रदर्शन! सड़क पर भरा पानी तो ट्यूब पर बैठ तैरने लगे नेताजी, जानें फिर क्या हुआ 

MP News: ग्वालियर में सड़कें कम गड्ढे ज्यादा हैं. नाले उफ़न रहे हैं और मुख्य सड़कों पर पहली ही बरसात में इतना पानी भर गया कि नाव चलाकर यातायात करने जैसे हालात हैं. 

Advertisement
Read Time: 3 mins

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बीती रात में हुई तेज़ बरसात ने पूरे शहर को जलमग्न कर दिया. शहर की सभी मुख्य सड़कों पर इतना पानी बहने लगा कि मानों कोई नदी या नाला बह रहा हो. इसके चलते दुपहिया और  चार पहिया वाहन तक सड़कों से निकलना मुश्किल हो गया. कांग्रेस ने इसके खिलाफ़ अनूठे ढंग से प्रदर्शन किया. आधी रात को कांग्रेस नेता सुनील शर्मा पानी के बीच जाकर बैठ गए. उन्होंने पड़ाव और फूलबाग जैसे चौराहों पर ट्यूब डालकर पानी मे तैरने का प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी की हालत ये है कि यहां नालों में कीचड़ भरा है और बरसात का पानी घरों और सड़कों पर बह रहा है.  

अनेक जगह मकानों में पानी भरा

मानसून की पहली ही बरसात ने लोगों का जीवन दूभर बना दिया. लक्ष्मीगंज इलाके के जागृति नगर में पानी का निकास न मिल पाने के चलते घरों में पानी भर गया. लोगों ने छतों पर जाकर रात गुजारी. मोतीमहल इलाका पूरी तरह जलमग्न हो गया. जिसके कारण नीम का विशाल पेड़ सड़क पर गिर गया. इससे रास्ता पूरी तरह बंद हो गया.

Advertisement
इसके अलावा शहर की सबसे पॉश कॉलोनी बसंत विहार में सड़कों पर इतना पानी भर गया कि वहां नदी से बहाव हो गया. देर रात से तड़के तक वहां फायर ब्रिगेड लगाकर पानी निकालना पड़ा. 

गड्ढों के कारण हो रहे है एक्सीडेंट

शहर के ज्यादातर इलाके की सड़कें खुदी पड़ी है या फिर उनमें बड़े बड़े गड्ढे हैं. अचलेश्वर मार्ग पर पानी की बोरिंग का चेम्बर सड़क आधा फ़ीट नीचे होने के बाद पानी  भरने से दिख नहीं रहा जिससे वाहन चालक गिर रहे हैं. इसके अलावा सड़कों के गड्ढों में पानी भर  जाने से गड्ढे दिखाई नहीं दे रहे और अब तक सैकड़ों लोग गिर चुके हैं.  इनमें एक दर्जन से ज्यादा को तो फ्रेक्चर भी हो चुका है.  

Advertisement

ये भी पढ़ें रेलवे के लिए गले की फांस बन गया इस रूट का विस्टाडोम कोच, घाटे में चल रहा विभाग ले सकता है बड़ा फैसला

Advertisement

कांग्रेस सड़कों पर उतरी 

सड़कों के जलमग्न होने और इससे जनता को हो रही तकलीफों के खिलाफ कांग्रेस ने आधी रात को ही पानी मे बैठकर और प्रतीकात्मक सड़कों पर ट्यूब से यात्रा कर विरोध प्रदर्शन किया. इसका नेतृत्व कर रहे कांग्रेस के प्रदेश मंत्री सुनील शर्मा ने कहा कि करोड़ों रुपये स्मार्ट सिटी के नाम पर खर्च करने का ढिंढोरा पीटने के बाद जनता को सिर्फ कष्ट मिले हैं. भाजपा के नेता और अफसर गठजोड़ कर सिर्फ भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. शहर में सड़कें कम गड्ढे ज्यादा हैं. नाले उफ़न रहे हैं और मुख्य सड़कों पर पहली ही बरसात में इतना पानी भर गया कि नाव चलाकर यातायात करने जैसे हालात हैं. हमारी डिमांड सिर्फ यह है कि जनता को कष्ट से निजात दिलाइए. अफसर और मंत्री एसी चेम्बर से बाहर निकलकर जनता की तकलीफों को देखें. 

ये भी पढ़ें Rain: MP में स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव, आज भी बरसात; मध्य प्रदेश के 24 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट


 

Topics mentioned in this article