MP में भैंस को बचाने में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, 4 की मौत, 15 लोग घायल

MP Road Accident: मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में एक भैंस को बचाने के प्रयास में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए ग्वालियर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ग्वालियर (मप्र):

Gwalior Road Accident: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) जिले में एक भैंस को बचाने के प्रयास में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए ग्वालियर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने यह जानकारी रविवार को दी. एक अधिकारी ने कहा कि दुर्घटना शनिवार रात करीब 10:30 बजे घाटीगांव इलाके में हुई.

भैंस को बचाने में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी

घाटीगांव थाने के प्रभारी जीवनलाल माहौर ने कहा कि सहरिया आदिवासी समुदाय के 31 लोग जड़ी-बूटी इकट्ठा करने के लिए पाई खो गांव के जंगल में गए थे, जब वो कैत गांव लौट रहे थे तो तिलावली चौराहे पर ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक एक भैंस को टक्कर से बचाने की कोशिश करने लगा, तभी नियंत्रण खोने की वजह से ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई.

4 लोगों की मौत, 15 लोग घायल

अधिकारी ने कहा कि दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई, जिनकी पहचान फूलवती (45), रामदास (46), अरुण (14) और कस्तूरी बाई (65) के रूप में हुई है. उन्होंने कहा कि 15 अन्य लोग घायल हो गए, जिन्हें ग्वालियर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़े: MP में शुरू हुआ एशिया का सबसे आधुनिक तकनीकियुक्त जिओ म्यूजियम, जानें क्या है इसकी खासियत?

Topics mentioned in this article