Gwalior : 17 साल तक बीवी बनाकर बनाएं संबंध, तहसीलदार शत्रुघ्न कोर्ट से भी जमानत नहीं

Gwalior : ग्वालियर पुलिस लगातार उनकी तलाश कर रही है. इधर, महिला ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि अगर मेरे साथ किसी भी तरह की दुर्घटना होती है तो इसका ज़िम्मेदार आरोपी तहसीलदार ही होगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Gwalior : 17 साल तक बीवी बनाकर बनाएं संबंध, तहसीलदार शत्रुघन सिंह को हाई कोर्ट से भी जमानत नहीं

MP News in Hindi : ग्वालियर (Gwalior) ज़िले में तैनात एक तहसीलदार (Tehsildar) पर यौन शोषण का गंभीर आरोप लगा है. तहसीलदार की कथित चौथी पत्नी ने उस पर रेप का केस दर्ज कराया है. जिसके बाद से कथित आरोपी तभी से ही फरार चल रहा हैं. मामले में आरोपी तहसीलदार का नाम शत्रुघ्न सिंह चौहान है. ताज़ा जानकारी की मानें तो, अब आरोपी तहसीलदार की मुश्किलें और भी बढ़ गई हैं. हाईकोर्ट ने भी उसकी अग्रिम जमानत याचिका को खारिज कर दी है.

क्या है मामला?

शत्रुघ्न सिंह चौहान भितरवार में तहसीलदार था. एक महिला ने खुद को उनकी पत्नी बताते हुए उन पर यौन शोषण का आरोप लगाया. महिला का कहना है कि उसका तहसीलदार के साथ एक बच्चा भी है. उसने पुलिस में शिकायत दी कि चौहान उसे धमका रहे हैं और बच्चे की हत्या की साजिश रच रहा है. इसके बाद पुलिस ने रेप समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया.

कोर्ट से नहीं मिली राहत

मामले में आरोपी तहसीलदार शत्रुघ्न सिंह चौहान ने पहले जिला कोर्ट में जमानत के लिए अर्जी लगाई थी, लेकिन वहां से इनकार हो गया. फिर उन्होंने हाईकोर्ट का रुख किया. पीड़िता के वकील ने कोर्ट में बताया कि चौहान पर मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में 16 से ज्यादा केस दर्ज हैं. ये सुनकर हाईकोर्ट ने भी उसकी जमानत याचिका खारिज कर दी. अब पुलिस कभी भी उसकी गिरफ्तारी कर सकती है.

पहले भी लग चुके हैं आरोप

गौरतलब है कि ये पहला मामला नहीं है जब तहसीलदार चौहान पर आरोप लगे हों. शत्रुघन सिंह चौहान की अपनी आपराधिक छवि के चलते लगातार विवादों में रहा है. ग्वालियर में तैनाती के दौरान एक महिला कर्मचारी ने उन पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था. तब उनका तबादला भितरवार कर दिया गया था. अब उन एक और यौन शोषण का मामला दर्ज हुआ है और वो अभी भी फरार हैं.

Advertisement

कई संगीन अपराधों में शामिल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चौहान पर 17 से ज्यादा केस दर्ज हैं. जहां भी उनकी पोस्टिंग हुई, वहां उन्होंने अपराध किए. भिंड और यूपी के इटावा में उन पर हत्या, हत्या के प्रयास, लूट और डकैती जैसे करीब 16-17 गंभीर अपराध दर्ज हैं. पीड़िता ने जल्द गिरफ्तारी की मांग की है. पुलिस ने भरोसा दिया है कि चौहान को जल्द पकड़ा जाएगा.

ये भी पढ़ें : 

• स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट ! छापे में जो सामान मिला उसे देख पुलिस भी चौंक गई

Advertisement

• महिला फंसाती थी और पति-बेटा बनाते थे अश्लील Video, युवक की मौत के बाद हुए खुलासे

ग्वालियर पुलिस लगातार उनकी तलाश कर रही है. इधर, महिला ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि अगर मेरे साथ किसी भी तरह की दुर्घटना होती है तो इसका ज़िम्मेदार आरोपी तहसीलदार ही होगा. ऐसा अपराधी जिसके ऊपर पहले से इतने संगीन मामले दर्ज है... पुलिस को एक्शन लेना चाहिए और उसे पकड़ना चाहिए. मुझे आरोपी धमकी दे रहा है.

ये भी पढ़ें : 

• रात 1 बजे वन विभाग के अधिकारी संग मिली बीवी, पति ने कमरे का ताला लगा कर दिया बंद

Advertisement

• प्रेमी जोड़े ने घर से भाग कर रचाई शादी, फिर परिजनों के डर से SP ऑफिस में लगाई गुहार

Topics mentioned in this article