Tehsildar Suspend: रेप केस का इनामी तहसीलदार सस्पेंड, FIR दर्ज होते ही 2 महीने से है फरार 

Tehsildar Suspend:  मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पदस्थ रहे तहसीलदार को विभाग ने सस्पेंड कर दिया है. रेप के आरोप के बाद लगातार फरार चल रहे हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Madhya Pradesh News: रेप के आरोप मे फराऱ चल रहे इनामी तहसीलदार शत्रुघ्न सिंह चौहान को शासन ने आखिरकर  निलंबित कर दिया है. तहसीलदार पर ग्वालियर में एफआइआर दर्ज होते ही वह फरार हैं. इसी बीच उसका तबादला शासन की ओर से बैतूल कर दिया गया था, लेकिन वहां भी उसने ज्वाइनिंग नहीं दी. पुलिस के पकड़े जाने के डर से वह बैतूल नहीं गया.

शासन के तबादले के बाद भी जब उसने बैतूल में उपस्थिति दर्ज नहीं कराई तो शासन द्वारा प्रतिवेदन मांगा गया. बैतूल कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी द्वारा प्रतिवेदन भेजा गया जिसके बाद चौहान को निलंबित कर दिया गया.

तहसीलदार पर एफआइआर दर्ज हुए दो माह का समय बीत चुका हैं लेकिन अभी तक ग्वालियर पुलिस उसे गिरफ्तार नही कर सकी है.उस पर 15 जनवरी की रात को मामला दर्ज किया गया था और एक माह बाद पुलिस ने पांच हजार का इनाम घोषित किया था. आरोपी का मोबाइल बंद है और घर पर भी नहीं है. पुलिस रिश्तेदारों व नजदीकियों से सुराग लगाने का प्रयास कर रही है लेकिन वह नहीं मिल रहा है.

महिला ने लगाए थे आरोप 

बता दें कि ग्वालियर जिले में पदस्थ रहे तहसीलदार शत्रुघ्न सिंह चौहान  भितरवार तहसील में पदस्थ थे. महिला की ओर से तहसीलदार पर आरोप लगाकर शिकायत की गई कि शादी का झांसा देकर उसका दुष्कर्म किया. तहसीलदार ने एक बार गर्भपात भी कराया. करीब 17 साल तक लिव इन रिलेशन में रखकर रेप करने का आरोप लगाया. दुष्कर्म का आरोप लगने के बाद तहसीलदार फरार  हो गया है.

इस शिकायत के सामने आते ही कलेक्टर की ओर से भितरवार तहसीलदार के पद से हटाकर जिला मुख्यालय के लैंड रिकार्ड कार्यालय में अटैच कर दिया था.

ये भी पढ़ें Exclusive: मां और दादी के बाल पकड़ लिए, हम हाथ पैर चलाते रहे... जिंदगियां बचाने वाले मासूम ने बताया हादसे का खौफनाक मंजर

ज्वाइन नहीं किया

तहसीलदार ने यहां ज्वाइन ही नहीं किया और मेडिकल लगा दिया. इसके बाद महिला की शिकायत पर महिला थाना पुलिस ने तहसीलदार चौहान पर दुष्कर्म का मामला दर्ज किया.  शासन स्तर से तहसीलदार का तबादला बैतूल हो गया. वहां भी ज्वाइन न होने पर शासन ने कलेक्टर बैतूल के प्रतिवेदन के आधार पर उसे निलंबित कर दिया.

Advertisement

ये भी पढ़ें Constables Suspend: प्रेमिका के पति को किडनैप करने वाले दो पुलिसकर्मी सस्पेंड, जांच पूरी होते ही SP ने की कार्रवाई 

Topics mentioned in this article