ग्वालियर पुलिस ने 111 लोगों के गुम हुए मोबाइल को ढूंढ निकाला, सभी को किया वापस

ग्वालियर पुलिस ने 111 लोगों को कंट्रोल रूम में बुलाकर उनका महीनों पहले खोया हुआ फोन उन्हें वापस किया है. वहीं बरामद कर लौटाए गए मोबाइल की कीमत 22 लाख रुपये बताई जा रही है. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
ग्वालियर:

ग्वालियर पुलिस ने रक्षाबंधन से ठीक पहले शहर के 111 लोगों को गिफ्ट दिया है. इस गिफ्ट को पाकर इन लोगों के चेहरे खिल उठे हैं. दरअसल, एसपी ने 111 लोगों को कंट्रोल रूम में बुलाकर खुद अपने हाथों से उनका महीनों पहले खोया हुआ फोन उन्हें वापस किया तो कई लोग भावुक हो गए. उन्होंने पुलिस को भी धन्यवाद किया. वहीं बरामद कर लौटाए गए मोबाइल की कीमत 22 लाख रुपये बताई जा रही है. 

साइबर सेल ने ढूंढ निकाले 111 मोबाइल

मोबाइल का चोरी होना एक बड़ी समस्या है. मोबाइल चोरी जाने से आर्थिक नुकसान तो होता ही है साथ ही भावनात्मक तौर पर दिक्कत आ जाती है, क्योंकि उनमें सेव फोटो, वीडियो और अन्य दस्तावेज भी चले जाते हैं. इधर, ग्वालियर पुलिस की साइबर सेल द्वारा चोरी और गुम हुए मोबाइल को तलाशने का काम किया जा रहा है. वहीं इस अभियान के तहत ग्वालियर साइबर सेल ने पिछले दो महीने में गुम और चोरी हुए करीबन 111 मोबाइल ढूंढ निकाले हैं.

Advertisement

22 लाख कीमत के हैं मोबाइल

पुलिस कंट्रोल रूम में आज एसपी राजेश सिंह चंदेल की मौजूदगी में मोबाइल धारकों को बुलाकर उन्हें उनके मोबाइल वापस किए गए.

Advertisement
एसपी राजेश सिंह चंदेल ने बताया कि साइबर सेल ने 111 मोबाइल ढूंढे हैं जिनकी कीमत 22 लाख 18000 रुपए के करीब है.

एसपी राजेश सिंह चंदेल ने बताया कि साइबर सेल की पुलिस यह मोबाइल बिहार, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान जैसे राज्यों से भी बरामद करके लाए गए हैं, जिनमें एप्पल आईफोन से लेकर अलग-अलग ब्रांडेड कंपनियों के मोबाइल है.

Advertisement

बता दें कि ये मोबाइल मिडिल क्लास लोगों के हैं और उन्हें रक्षाबंधन से पहले पुलिस ने यह बड़ा तोहफा दिया है. वहीं साइबर सेल की टीम के द्वारा किए गए इस कार्य की काफी सराहना हो रही है.

चोरी होने के बाद कई महिलाएं नहीं खरीद पाई थी मोबाइल

मोबाइल वापसी के इस आयोजन का माहौल काफी भावुकता से भरा रहा. दरअसल, कई गरीब महिलाओं को भी मोबाइल वापस किए गए जो चोरी हो जाने के बाद से दूसरा मोबाइल नहीं खरीद पायी थी. जब एसपी ने उन्हें पुराना मोबाइल वापस किए तो उनकी आंखें नम हो गईं.

ये भी पढ़े: ग्वालियर : छेड़छाड़ के आरोपी को सपेरे की बीन की धुन पर कराई उठा-बैठक, सिखाया कड़ा सबक

Topics mentioned in this article