Gwalior Police Raid: ग्वालियर के सबसे पॉश इलाके में चल रहा था मसाज सेंटर ने नाम पर देह व्यापार, पुलिस ने जाल बिछाकर आधी रात मारा छापा

Gwalior Spa Centre Raid: ग्वालियर शहर के अच्छे इलाके में स्पा सेंटर के नाम पर देह व्यापार का मामला सामने आया है. पुलिस को जब इसके बारे में शिकायत मिली, तो खास योजना बनाकर आधी रात को पुलिस ने स्पा सेंटर पर छापा मारा है. इसमें कई आरोपियों को पकड़ा भी गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Gwalior Massage Parlor: ग्वालियर में मसाज पार्लर पर पुलिस ने मारा छापा

Gwalior Crime News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में भोपाल (Bhopal) के बाद अब ग्वालियर जिले के सबसे पॉश इलाके, सिटी सेंटर में एसपी ऑफिस के पास मसाज पार्लर (Massage Parlor) के नाम पर सेक्स रैकेट (Sex Racket) चलाया जा रहा था, जिसका पुलिस ने पर्दाफाश किया है. रविवार, 12 जनवरी की देर रात मारे गए इस छापे में पुलिस ने मौके से दस युवक और युवतियों को हिरासत में लिया है. सिटी सेंटर में मसाज पार्लर पर सेक्स रैकेट की सूचना पर पुलिस ने एक युवक को ग्राहक बनाकर भेजा था. पटेल नगर में स्थित द हीलिंग हैंड्स मसाज थेरेपी सेंटर पर यह छापामार कार्रवाई की गई. साथ ही, मसाज सेंटर संचालित करने वाले दो लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है. 

अलग-अलग शहरों से आती थीं लड़कियां

इस औचक छापामार कार्रवाई में पुलिस को इस कथित मसाज सेंटर से दो कस्टमर और 6 लड़कियां मिली हैं. यहां लड़कियां बंगाल, दिल्ली, आगरा और ग्वालियर की पकड़ी गई हैं. अब तक की जांच में पता चला कि इस सेंटर पर ग्राहकों से 1 हजार से लेकर 5 हजार रुपये में डीलिंग कर देह व्यापार किया जा रहा था. पकड़ी गई युवतियां अलग-अलग शहरों से हैं, इसलिए पुलिस ने वूमेन ट्रैफिकिंग की भी आशंका जाहिर की हैं.

Advertisement

25 हजार सैलेरी पर काम कर रहा था मैनेजर

मसाज सेंटर से पकड़े गए मैनेजर, मुंबई निवासी देवेंद्र शर्मा से पुलिस ने पूछताछ की. इसमें उसने बताया कि वह 25 हजार रुपये में यहां नौकरी करता है. इस पार्लर को प्रतेश चौरसिया किराए पर लेकर संचालित कर रहा था. वहीं, सेंटर से लक्ष्मीगंज निवासी साकेत बंसल और गोल पहाडिया निवासी जितेंद्र राजपूत को भी पुलिस ने पकड़ा है. इसके बाद, पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है और मामले में लगातार गहराई से पूछताछ की जा रही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- 'डिजिटल अरेस्ट' का मास्टरमाइंड चिराग कपूर गिरफ्तार, डिजिटल धोखाधड़ी के जरिए 930 लोगों का किया शिकार

ऐसे बिछाया पुलिस ने जाल

एडिशनल एसपी कृष्ण लालचंदनी ने बताया कि पटेल नगर स्थित द हीलिंग हैंड मसाज थेरेपी सेंटर में हो रहे देह व्यापार की सूचना एसपी धर्मवीर सिंह को मिली थी. इसपर एसपी ने उन्हें कार्रवाई के लिए निर्देशित किया. उन्होंने एक व्यक्ति को चिन्हित कर रुपये लेकर वहां ग्राहक बनाकर भेजा. सूचना सही होने पर तीन टीमों को यहां कार्रवाई करने के लिए भेजा गया. सेंटर पर ग्राहक बनकर पहुंचे पुलिस कर्मी ने दिए गए रुपये भी बरामद किए. देह व्यापार की पुष्टि होने पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई की और मसाज सेंटर से 6 लड़कियां, दो ग्राहक और दो संचालकों को पकड़ा गया. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :- CGPSC Scam 2021: सीजीपीएससी 2021 घोटाला मामले में बड़ा खुलासा, परीक्षा से पहले तीनों सेट के पर्चे हुए थे लीक