Gwalior Police Caught Jewel Thief: ग्वालियर पुलिस ने ई-रिक्शा सवार दंपति की जेब काटकर लाखों के गहने चोरी करने वाले कंजर गिरोह के एक सदस्य को कन्नौज से गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है. पुलिस ने कन्नौज से गिरफ्तार गोल्ड लुटेरे के कब्जे से कीमती और पुश्तैनी जेवरात बरामद किए हैं. बरामद गहनों की कीमत साढ़े 22 लाख से अधिक है.
तकनीकी की मदद ने ग्वालियर पुलिस को आरोपी को तक पहुंचाया
साढ़े 22 लाख से अधिक कीमती जेवरात को चुराकर इंदौर से 2500 किलोमीटर दूर कन्नौज में छिप कर रहे आरोपी को पुलिस ने तकनीकी की मदद से धर दबोचा. उसके कब्जे से पुलिस चोरी हुए जेवरात भी बरामद कर लिए. पकड़ा गया आरोपी कंजर गिरोह के सदस्य है, और उसका एक साथी हत्या के प्रयास के मामले में कन्नौज जेल में बंद है.
मार्च महीने में दिनदहाड़े पीड़ित का जेवरात से भरा पर्स ले उड़ा लुटेरा
ग्वालियर के हजीरा थाना क्षेत्र से 23 मार्च को भिंड जिले के संदीप सोनी बस में बैठकर ग्वालियर आए थे और टमटम गाड़ी से चार शहर का नाका स्थित अपने घर जा रहे थे, तभी टमटम गाड़ी में सवार हुए एक अज्ञात व्यक्ति भी रास्ते में जेब काट कर पर्स सहित सोने के जेवरात लेकर फरार हो गया.
लुटेरे को पकड़ने के लिए ग्वालियर पुलिस ने 1500 CCTV कैमरे खंगाले
एडिशनल एसपी के एम शियाज़ ने बताया कि घटना के बाद पुलिस ने घटनास्थल से तकरीबन 2500 किलोमीटर दूर तक की दूरी में लगे करीब 1500 सीसी टीवी फुटेज खंगाले गए, तो दो बदमाश गोले का मंदिर से होते हुए भिंड की तरफ जाते हुए दिखाई दिए. इन फुटेज के सहारे टीम को पता लगा कि दोनों बदमाश कन्नौज के रहने वाले हैं.
कन्नौज में कंजर डेरा से एक आरोपी नरेंद्र कंजर को गिरफ्तार किया गया
ग्वालियर पुलिस ने टीम बनाकर कन्नौज भेजी टीम ने डेरा से एक आरोपी नरेंद्र कंजर को गिरफ्तार किया गया. पकड़े गए आरोपी ने ग्वालियर में जेवरात चोरी की बात कबूल कर ली. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर चार दिन की प्रोटेक्शन वारंट पर जेवरात बरामद किए हैं.
गोल्ड लूटने वाले गिरफ्तार का एक साथी कन्नौज जेल में बंद है
एएसपी शियाज़ ने बताया कि आरोपी का दूसरा साथी राजीव विहारी अभी कन्नौज में जेल में बंद है. उन्होंने बताया कि अपने पारिवारिक और कीमती जेवरात वापस पाकर परिजनों ने एसपी ऑफिस पहुंचकर पुलिस अधीक्षक का आभार जताया और लुटेरों को पकड़ने गई टीम का माला पहनाकर स्वागत किया.