"तेरी वकीलगिरी निकाल दूंगा," खूब पीटा और लॉकअप में डाल दिया... TI पर गंभीर आरोप लगाकर वकीलों ने खोला मोर्चा

MP News: ग्वालियर में वकील को थाने में पीटने के आरोप पुलिस पर लगे हैं. गुस्साए वकीलों ने आईजी ऑफिस में जाकर  प्रदर्शन किया है. आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है? 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पुलिस और वकीलों के बीच विवाद का एक मामला सामने आया है. यहां टीआई पर वकील ने मारपीट करने और लॉकअप में डालने के आरोप लगाए हैं. इस मामले के बाद खबब हंगामा हुआ. आक्रोशित वकील आईजी दफ्तर पहुंच गए. 

ये है मामला 

ग्वालियर में वकीलों ने आरोप लगाया है कि एडवोकेट्स के बीच हुए मामूली आपसी विवाद की रिपोर्ट थाने में करने के लिए गए एक युवा अभिभाषक से टीआई ने अभद्र व्यवहार और मारपीट की. इतना ही नहीं उसे लॉकअप में भी डाल दिया, जिससे वह बेहोश हो गया. इस घटना को लेकर वकीलों मे काफी गुस्सा हैं. उन्होंने दोषी पुलिस वालों पर कार्रवाई की मांग को लेकर आईजी के दफ्तर पर प्रदर्शन और नारेबाजी भी की. 

ये आरोप लगे 

एडवोकेट उपदेश कुशवाह ने बताया कि एडवोकेट्स के बीच आपस मे हुए विवाद की शिकायत लेकर विश्वविद्यालय थाने गया था. मुझे मेडिकल के लिए भेजा गया. वहां डॉक्टर नहीं मिले तो मैं अपना बैग उठाने के लिए थाने पहुंचा. वहां पहुंचते ही थाना प्रभारी से जब बैग मांगा तो उन्होंने कहा कि मैं तेरी पूरी वकीलगिरी निकल दूंगा. 

जब मैंने इस पर आपत्ति की तो वे तैश मे आ गए और मुझे धक्का देकर बाहर लाए और सबने मिलकर मुझसे मारपीट की. इसके बाद मुझे बंद कर दिया. मुझे उल्टियां होने लगीं और बेहोशी छाने लगी.

इस बीच मेरे साथ नीरज और आकाश भैया की आवाज तब मुझे थोड़ा होश और हिम्मत आयी. मेरा मोबाइल भी तोड़ दिया फिर मुझे बाहर निकालकर छोड़ा गया. 

Advertisement

ये भी पढ़ें Naxali Letter: नक्सलियों ने की हाईलेवल की मीटिंग... फिर एरिया कमेटी को पत्र जारी कर लिखा- अस्तित्व खतरे में

दी ये चेतावनी 

इस घटना ने नाराज अभिभाषाकों ने आईजी दफ्तर पर पहुंचकर वहां प्रदर्शन और नारेबाजी की. ऑफिस में आईजी के न होने पर वे ज्ञापन देकर चले आए. मप्र प्रदेश बार काउंसिल के वरिष्ठ नेता अभिभाषक जय प्रकाश मिश्रा ने चेतावनी दी है कि अगर दोषी पुलिसकार्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं की गई तो एडवोकेट्स सड़क से लेकर कोर्ट तक में न्याय की लड़ाई लड़ेंगे. 

Advertisement

ये भी पढ़ें UP की एंबुलेंस से MP की फल मंडी में उतारे जा रहे थे खरबूजे, पोल खुली तो गाड़ी लेकर भागा चालक

Topics mentioned in this article