"MP के CM मोहन यादव को हटाने का चल रहा है बड़ा अभियान..." PCC चीफ जीतू पटवारी ने किया दावा 

MP News: पटवारी ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि प्रदेश बीजेपी में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव क़ो हटाने का बड़ा अभियान चल रहा है, लेकिन हम चाहते हैं वे तीन वर्ष इस पद पर काम करें.  

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh News: ग्वालियर पहुंचे मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने दावा किया कि भाजपा में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव क़ो हटाने का बहुत बड़ा अभियान  चल रहा है, लेकिन इससे विचलित होकर वे अपना संयम और भाषा की मर्यादा न खोएं. उन्होंने अशोकनगर मे जिस भाषा का उपयोग किया उससे उनकी और मुख्यमंत्री दोनों की ही गरिमा गिरती है.

उन्होंने कहा कि जनता ने उन्हें विपक्ष की भूमिका दी है इसलिए वे सरकार की वादाखिलाफ़ी के खिलाफ आवाज उठाते रहेंगे. मुख्यमंत्री सिर्फ बातें न करें बहनो क़ो तीन हजार रुपये महीने देने का वादा पूरा करें.

ग्वालियर मे मीडिया से बात करते हुए पीसीसी चीफ ने कहा कि मोहन यादव जी ने कल अशोकनगर में जिन शब्दों का उपयोग किया वो शब्द एक मुख्यमंत्री पद की गरिमा क़ो गिराते हैं. उनकी शब्दावली आए दिन उनके व्यक्तिव को हानि पहुंचा रही है. मैं मुख्यमंत्री जी से आग्रह करता हूं कि ये चप्पल की, जूतों की, ये चोरी की ये नशे की, ऐसी भाषा आपको शोभा नहीं देती. आप प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं इसलिए पद की गरिमा रखना आपका दायित्व है.

ये भी कहा 

पटवारी ने कहा कि हमें पता है कि आपने जो वादे किए हैं वो आप पूरे नहीं कर पाओगे, हमें ये भी पता है कि बीजेपी के अंदर आपको हटाने का आपके खिलाफ बहुत बड़ा अभियान चल रहा है .  हम चाहते हैं आप तीन साल मुख्यमंत्री रहो, हम सच्चे और अच्छे विपक्ष की भूमिका निभाना चाहते हैं. कांग्रेस अध्यक्ष ने भाजपा की गुटबाजी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा खंड-खंड में है. 2028 का आगाज जिस दिन होगा सूपड़ा साफ हो जाएगा. 

Advertisement

ये भी पढ़ें आबकारी घोटाला मामले में EOW की बड़ी कार्रवाई, कई शराब कारोबारी के ठिकानों पर दी दबिश

ये भी पढ़ें कोतमा स्टेशन के पास बड़ा रेल हादसा, मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरे, दो पलटे, मचा हड़कंप

Topics mentioned in this article