विज्ञापन

Carbide Gun: जान पर खेलकर लोग इस्तेमाल कर रहे हैं कार्बाइड गन, वायरल हुआ ग्वालियर शहर का वीडियो

Deadly Gun: राजधानी भोपाल समेत इंदौर और ग्वालियर में कार्बाइड गन के इस्तेमाल से घायल हुए लोगों की सूचना के बाद प्रशासन ने कार्बाइड गन के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. खतरनाक गन के इस्तेमाल से घायल हुए कई बच्चों को अपनी आंखें तक गंवानी पड़ गई थी. 

Carbide Gun: जान पर खेलकर लोग इस्तेमाल कर रहे हैं कार्बाइड गन, वायरल हुआ ग्वालियर शहर का वीडियो
PEOPLE RISKING LIVES BY USING BANNED CARBIDE GUNS,, VIDEO GOES VIRA, GWALIOR, MP

Deadly Carbide Gun: दिवाली के मौके पर इस्तेमाल में लाई गई खतरनाक कार्बाइड गन से अभी लोगों ने तौबा नहीं की है. ग्वालियर जिला प्रशासन ने कार्बाइड गन के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है, बाजवदू इसका इस्तेमाल बदस्तूर जारी है, जिसकी बानगी बुधवार को दिखी जब बर्थडे पार्टी में इसका इस्तेमाल किया गया. वीडियो इंटरनेट वायरल हो रहा है.

राजधानी भोपाल समेत इंदौर और ग्वालियर में कार्बाइड गन के इस्तेमाल से घायल हुए लोगों की सूचना के बाद प्रशासन ने कार्बाइड गन के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. खतरनाक गन के इस्तेमाल से घायल हुए कई बच्चों को अपनी आंखें तक गंवानी पड़ गई थी. 

ये भी पढें-Cold Wave In MP: एमपी में पड़ रही है कड़ाके की ठंड, यहां भगवान भी दुशाला ओढ़े नजर आए

अकेले भोपाल में 60 से अधिक शिकार विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हुए

गौरतलब है दीपावली के मौके पर 'खतरनाक' कैल्शियम कार्बाइड गन के इस्तेमाल से अकेले राजधानी भोपाल में 60 से अधिक लोग विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हुए हैं. घायलों में अधिकांश 8 से 14 साल के मासूम बच्चे हैं. कार्बाइड गन के इस्तेमाल से 300 से अधिक लोगों का चेहरा झुलस गया, तो कईयों की आंखों की रोशनी चली गई थी. 

बर्थडे पार्टी के सेलिब्रेशन के दौरान कार्बाइड गन का इस्तेमाल किया 

रिपोर्ट के मुताबिक ग्वालियर शहर में बुधवार को एक बर्थ पार्टी के सेलिब्रेशन के दौरान कार्बाइड गन का इस्तेमाल किया गया है. कार्बाइड गन को चलाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक युवक को बाकायदा पोटाश गन चलाते हुए में देखा जा सकता है.

ये भी पढ़ें-Panna's Diamond: पन्ना डायमंड को जीआई टैग मिलने पर सीएम ने दी बधाई, बोले-पन्ना की पहचान पर लगी वैश्विक मुहर

कार्बाइड गन के इस्तेमाल के खतरे को देखते ही ग्वालियर कलेक्टर ने कार्बाइड गन-पोटाश गन के प्र्योग पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाया हुआ है, लेकिन 17 नवंबर को कटी घाटी स्थित पार्क के पास युवक बर्थडे पार्टी के दौरान धड़ल्ले से खतरनाक कार्बाइड गन का प्रयोग करते दिखे.

ये भी पढ़ें-World Dry Toilet Day: यहां सार्वजनिक शौचालय को लोगों ने कहा हैप्पी बर्थडे, फूल-माला से सजाया गया था टॉयलेट

आंखों, चेहरे और त्वचा के लिए ज्यादा खतरनाक है गन

जानकारों ने बताया कि कार्बाइड गन के इस्तेमाल से होने वाले विस्फोट से गन का पाइप टूटने पर निकलने वाले छोटे-छोटे प्लास्टिक के टुकड़े छरों की तरह शरीर में घुसकर गंभीर चोटें करते हैं. इससे शरीर के विभिन्न हिस्सों को नुक़सान पहुंचते हैं,. छर्रे विशेषकर आंखों, चेहरे और त्वचा के लिए अधिक खतरनाक होते हैं. 

मुख्यमंत्री के निर्देश के बावजूद बाजार में धड़ल्ले से बिका

उल्लेखनीय है जिला प्रशासन खतरनाक कार्बाइड गन की बिक्री और निर्माण पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा चुकी है, बावजूद इसके यह बाजार में बिक रहा है. यही नहीं, सीएम मोहन ने अधिकारियों के साथ एक बैठक में प्रदेश के सभी  जिलाधिकारियों और पुलिस अधिकारियों को कार्बाइड पाइप गन की बिक्री रोकने का निर्देश दे चुके हैं.

ये भी पढ़ें-दो दशकों तक जंगल में जिसने किया नरसंहार, ऐसे हुआ माओवादी हिंसा के अंतिम प्रतीक माड़वी हिड़मा का अंत

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close