Gwalior News: समधन निकलीं शताब्दी एक्सप्रेस की चपेट में आईं दो महिलाएं, एक का पैर कटा, दूसरी... 

Gwalior News: डाबरा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 में दो महिलाएं ट्रेन हादसे की शिकार हो गईं. दोनों महिलाएं आपस में समधन थी. दोनों दिल्ली से भोपाल जा रही शताब्दी एक्सप्रेस की चपेट में आईं, जिससे एक महिला की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरी महिला का पैर बुरी तरह से कट गया

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Two women hit by a train In Gwalior

Train Accident: ग्वालियर जिले में हुए एक रेल हादसे में दो समधन दुर्घटना की शिकार हो गईं, जिससे एक की मौत हो गई, जबकि दूसरे समधन का पैर बुरीतर क्षतिग्रस्त हो गया. हादसा डबरा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 पर हुआ, जब दोनों महिलाएं दिल्ली से भोपाल जा रही शताब्दी ट्रेन की चपेट में आई गईं. 

डाबरा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 में दो महिलाएं ट्रेन हादसे की शिकार हो गईं. दोनों महिलाएं आपस में समधन थी. दोनों दिल्ली से भोपाल जा रही शताब्दी एक्सप्रेस की चपेट में आईं, जिससे एक महिला की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरी महिला का पैर बुरी तरह से कट गया.

एक्सप्रेस-वे पर महिला से कार में रंगरेलियां करते पकड़े गए नेताजी, सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया सब कुछ

हादसे के शिकार हुई दोनों महिलाएं आपस में समधन हैं

रिपोर्ट के मुताबिक डाबरा रेलवे स्टेशन में ट्रेन हादसे के शिकार हुई दोनों महिलाएं आपस में समधन है. दोनों महिलाएं मुरैना से लौटकर डबरा स्टेशन वापस आई हुई थी. बताया जाता है कि दोनों महिलाएं रेलवे ट्रैक पर किनारे लघुशंका करने लगी. उसी दौरान वहां से गुजर रही तेज रफ्तार शताब्दी एक्सप्रेस ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया.

हादसे की शिकार हुईं दोनों महिलाओं की हुई शिनाख्त

बुरी तरह से घायल महिला की शिनाख्त भूरी बाई के रूप में हुई है, जबकि हादसे में जान गंवाने वाली दूसरी महिला की शिनाख्त सावित्री बाई गुप्ता के रूप में हुई है, दोनों महिलाएं शक्ति का पूरा की निवासी है. घायल भूरी बाई और मृतक सावित्री बाई दो दिन पहले मुरैना में अपने बेटे से मिलने गई थी, लेकिन लौटते वक्त हादसे की शिकार हो गईं. 

Mauganj Crime: विधवा भाभी पर थी देवर की गंदी नजर, अकेला देख घर में घुसकर किया बलात्कार

डाबरा रेलवे स्टेशन में ट्रेन हादसे के शिकार हुई दोनों महिलाएं आपस में समधन है. मुरैना से लौटकर डबरा स्टेशन वापस आई दोनों महिलाएं रेलवे ट्रैक पर किनारे लघुशंका करने लगी. उसी दौरान वहां से गुजर रही तेज रफ्तार शताब्दी एक्सप्रेस ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया.

दोनों महिलाएं मुरैना से लौटकर डबरा वापस आई हुई थीं

बताया जाता है कि ट्रेन हादसे की शिकार हुईं दोनों महिलाएं शुक्रवार सुबह पैसेंजर से मुरैना से लौटकर डबरा वापस आई हुई थीं. डाबरा स्टेशन से उतरकर उन्हें जब लघुशंका लगी, तो भूरी बाई प्लेटफार्म पर खड़ी हो गई और सावित्री बाई दो नंबर प्लेटफॉर्म पर लघुशंका करने लगी, तभी तेज रफ्तार में आई शताब्दी एक्सप्रेस ने दोनों को अपनी चपेट में ले लिया.

Advertisement

प्राथमिक उपचार के बाद घायल महिला ग्वालियर रेफर किया 

हादसे में घायल सावित्रीबाई ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि लघुशंका करने बैठी भूरी बाई का पैर कट गया. GRP पुलिस ने तत्काल घायल महिला को सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रेफर किया गया है, जहां उसका इलाज जारी है. जीआरपी के द्वारा मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें-Kisan Shivraj Singh Chouhan: कृषक बने कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, ट्रैक्टर चलाकर जोती जमीन, वायरल हो रहा वीडियो

Advertisement