Snake Dance: क्लासरूम में अचानक शुरू हो गया नाग-नागिन का रोमांस, सिर पर पांव रख भागे टीचर और स्टूडेंट्स

Viral Snake Dance: क्लासरूम में नाग-नागिन की अठखेलियां देख बच्चों को ककहरा पढ़ा रहे टीचर्स की घिग्गी बंध गई. एकाएक क्लासरूम में भगदड मच गई. जान बचाने के लिए टीचर और छात्रों को क्लास छोड़कर भागना पड़ा. दहशत का यह आलम था कि प्रबंधन को क्लासरूम को बंद करना पड़ गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Snakes and serpents started dancing in the classroom in Gwalior, MP

Snake Dance: ग्वालियर जिले में मंगलवार को एक सरकारी स्कूल में पढ़ रहे तब बच्चे सन्न रह गए जब क्लासरूम में घुसे नाग-नागिन अठखेलियां करने लगे. नाग-नागिन को डांस करता देख बच्चों को ककहरा सिखा रहे टीचर्स की सिट्टी-पिट्टी गुम हो गई. क्लासरूम में नाग-नागिन को रोमांस करता देख टीचर और स्टूडेंट्स को स्कूल छोड़कर भागना पड़ गया. 

क्लासरूम में नाग-नागिन की अठखेलियां देख बच्चों को ककहरा पढ़ा रहे टीचर्स की घिग्गी बंध गई. एकाएक क्लासरूम में भगदड मच गई. जान बचाने के लिए टीचर और छात्रों को क्लास छोड़कर भागना पड़ा. दहशत का यह आलम था कि प्रबंधन को क्लासरूम को बंद करना पड़ गया.

ये भी पढ़ें-क्रिकेट खेल रहे दो नाबालिग भाईयों की दुखद मौत, खुले ‘सेप्टिक टैंक' में बारी-बारी से समाए दोनों सगे भाई!

नाग नागिन की जोड़ी रोमांस करते हुए क्लासरूम में पहुंच गए

मामला जिले के भीतरवार इलाके मे स्थित ग्राम बामरोल के एक सरकारी स्कूल का है, जहां अचानक एक नाग-नागिन की जोड़ी रोमांस करते हुए क्लासरूम में आ गए. दोनों को क्लासरूम में डांस करते हुए सबसे पहले वहां बैठे मासूमों ने देखा. छात्रों ने जैसे ही यह बात टीचर को बताई, टीचर्स के पसीने छूट गए. बात फैली तो पूरे स्कूल में हड़कंप मच गया.

नाग-नागिन की जोड़ी को अठखेलिया करते देख टीचर भी सहमे

रिपोर्ट के मुताबिक शासकीय स्कूल में सोमवार को पढ़ाई चल रही थी, तभी अचानक वहां आ धमके नाग-नागिन क्लासरूम  में अठखेलियां करने लगे. नाग-नागिन की जोड़ी को अठखेलिया करते देख डरे-सहमे बच्चे घबराने लग गए. बच्चों ने टीचर क़ो नाग-नागिन के बारे में बताया तो टीचर भी घबरा गए. टीचर्स को सूझ नहीं रहा था कि कैसे उनसे छुटकारा पाया जाए.

ये भी पढ़ें-Reel Ka Chakkar: बाइक पर मैडम ने किया हैंड्स फ्री स्टंट, वायरल वीडियो में बिना हेलमेट दिखी युवती के पीछे पड़ी अब इंदौर पुलिस

जैसे-तैसे क्लास में बैठे छात्र और टीचर्स क्लासरूम को छोड़कर बाहर की ओर भागे. नाग-नागिन से बच्चों क़ो सुरक्षा को खतरा देखते हुए स्कूल प्रबंधन ने क्लासरूम क़ो बंद कर दिया, जिसके बाद भी नाग और नागिन क्लासरूम में काफी देर तक अठखेलियां करते देखे गए.

नाग-नागिन की मौजूदगी से आधे घंटे तक स्कूल में रहा भय का माहौल

बताया जाता है क्लासरूम में नाग-नागिन की मौजूदगी से स्कूल में लगभग आधा घंटा तक भय का माहौल रहा. इसके बाद स्टॉफ के लोगों ने जैसे तैसे सांप के जोड़े क़ो बाहर निकाला तब जाकर बच्चो और स्टॉफ की जान मे जान आई. हालांकि सांपो को पकड़ लिए जाने के बाद बच्चों समेत पूरा स्टॉफ डरा-सहमा दिखा. 

Advertisement

ये भी पढ़ें-मोहन सरकार लेगी ₹5,200 Cr. का नया कर्ज, 26 दिन पहले लिया था ₹3000 Cr., बढ़कर ₹4,64,340 Cr. हुआ सरकारी कर्ज