विज्ञापन
Story ProgressBack

Gwalior News: सिंधिया ने एयरपोर्ट के निर्माण में देरी पर जताई नाराजगी, अधिकारियों को दस दिन में काम पूरा करने का दिया अल्टीमेटम

सिंधिया ने यह भी कहा कि जैसे ही इसका काम पूरा होता है, वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मिलकर उनसे इसका उद्घाटन करने के लिए आग्रह करेंगे. इससे पहले जब सिंधिया यहां आए और उन्होंने अंदर जाकर आर्ट वर्क अधूरा देखा तो उन्होंने अधिकारियों से नाराजगी जताई

Read Time: 2 min
Gwalior News: सिंधिया ने एयरपोर्ट के निर्माण में देरी पर जताई नाराजगी, अधिकारियों को दस दिन में काम पूरा करने का दिया अल्टीमेटम
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिया अल्टीमेटम

Madhya Pradesh News: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia), बुधवार की रात को राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयरपोर्ट पहुंचे और वहां इसके विस्तार को लेकर चल रहे निर्माण कार्यों की जांच की. उन्होंने यहां हो रहे काम की गति को लेकर नाराजगी जाहिर की. साथ ही उन्होंने इस काम को दस दिन में पूरा करने का अल्टीमेटम भी दिया.

प्रधानमंत्री से करेंगे उद्घाटन करने का आग्रह...

सिंधिया ने यह भी कहा कि जैसे ही इसका काम पूरा होता है, वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मिलकर उनसे इसका उद्घाटन करने के लिए आग्रह करेंगे. इससे पहले जब सिंधिया यहां आए और उन्होंने अंदर जाकर आर्ट वर्क अधूरा देखा तो उन्होंने अधिकारियों से नाराजगी जताई. उन्होंने केपीसी प्रोजेक्ट लिमिटेड के अफसरों को कहा कि उन्होंने 24 जनवरी तक यह काम पूरा करने को कहा था लेकिन अब तक क्यों नही हुआ ?

ये भी पढ़ें अजय देवगन की फिल्म का टीजर आया सामने, 'शैतान' ने कहा-यह पूरी दुनिया बहरी है, लेकिन सुनती सिर्फ मेरी है

सिंधिया ने एलिवेशन को लेकर भी दिए कुछ सुझाव

सिंधिया ने एलिवेशन को लेकर भी कुछ सुझाव दिए. लगभग सवा घंटे तक चले निरीक्षण के बाद सिंन्धिया ने मीडिया से बातचीत में कहा कि फरवरी के पहले सप्ताह में इस वेयर टर्मिनल का काम पूरा हो जाएगा. इसके विस्तार पर 498 करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं. उन्होंने बताया कि 1 फरवरी से ग्वालियर के लिए अहमदााबाद के लिए विमानसेवा शुरू हो जायेगी. सिंधिया विजयाराजे सिंधिया एयरपोर्ट को लेकर काफी सीरीयस दिख रहे हैं, उन्होंने अधिकारियों को दस दिन का अल्टीमेट दिया.

ये भी पढ़ें MP हाईकोर्ट ने पूर्व CM शिवराज की पत्नी साधना सिंह को भेजा नोटिस, इस कांग्रेस नेता के केस की सुनवाई पर लगी रोक

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close