Madhya Pradesh News: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia), बुधवार की रात को राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयरपोर्ट पहुंचे और वहां इसके विस्तार को लेकर चल रहे निर्माण कार्यों की जांच की. उन्होंने यहां हो रहे काम की गति को लेकर नाराजगी जाहिर की. साथ ही उन्होंने इस काम को दस दिन में पूरा करने का अल्टीमेटम भी दिया.
प्रधानमंत्री से करेंगे उद्घाटन करने का आग्रह...
सिंधिया ने यह भी कहा कि जैसे ही इसका काम पूरा होता है, वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मिलकर उनसे इसका उद्घाटन करने के लिए आग्रह करेंगे. इससे पहले जब सिंधिया यहां आए और उन्होंने अंदर जाकर आर्ट वर्क अधूरा देखा तो उन्होंने अधिकारियों से नाराजगी जताई. उन्होंने केपीसी प्रोजेक्ट लिमिटेड के अफसरों को कहा कि उन्होंने 24 जनवरी तक यह काम पूरा करने को कहा था लेकिन अब तक क्यों नही हुआ ?
ये भी पढ़ें अजय देवगन की फिल्म का टीजर आया सामने, 'शैतान' ने कहा-यह पूरी दुनिया बहरी है, लेकिन सुनती सिर्फ मेरी है
सिंधिया ने एलिवेशन को लेकर भी दिए कुछ सुझाव
सिंधिया ने एलिवेशन को लेकर भी कुछ सुझाव दिए. लगभग सवा घंटे तक चले निरीक्षण के बाद सिंन्धिया ने मीडिया से बातचीत में कहा कि फरवरी के पहले सप्ताह में इस वेयर टर्मिनल का काम पूरा हो जाएगा. इसके विस्तार पर 498 करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं. उन्होंने बताया कि 1 फरवरी से ग्वालियर के लिए अहमदााबाद के लिए विमानसेवा शुरू हो जायेगी. सिंधिया विजयाराजे सिंधिया एयरपोर्ट को लेकर काफी सीरीयस दिख रहे हैं, उन्होंने अधिकारियों को दस दिन का अल्टीमेट दिया.