विज्ञापन

मसाज पार्लर में चल रहा था गंदा काम, देर रात पड़ी पुलिस की रेड, आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए कई जोड़े

Gwalior Police Raid: जिस्मफिरोशी की आशंका में ग्वालियर पुलिस ने रेड डाला, तो मसाज पार्लर के अंदर कई महिला और पुरुष आपत्तिजनक हालत में मिले. एएसपी विदिता डागर ने बताया कि मसाज पार्लर में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना के बाद छापेमारी को अंजाम दिया गया.

मसाज पार्लर में चल रहा था गंदा काम, देर रात पड़ी पुलिस की रेड, आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए कई जोड़े
GWALIOR POLICE RAIDED MASSAGE PARLOR, DETAINED 7 WOMEN AND 3 MEN
ग्वालियर:

Raid in Massage Parlor:  ग्वालियर जिले में रविवार की रात पुलिस ने दो मसाज पार्लर में छापेमारी को अंजाम दिया, जहां से 7 महिला और 3 पुरुषों को हिरासत में लिया. हिरासत में लिए गए पुरुष और महिलाएं मसाज पार्लर में आपत्तिजनक हालत में मिले थे. पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर थाने ले गई, जहां पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. 

जिस्मफिरोशी की आशंका में ग्वालियर पुलिस ने रेड डाला, तो मसाज पार्लर के अंदर कई महिला और पुरुष आपत्तिजनक हालत में मिले. एएसपी विदिता डागर ने बताया कि मसाज पार्लर में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना के बाद छापेमारी को अंजाम दिया गया.

ये भी पढ़ें-Success Story: रायपुर के दो भाइयों ने किया कमाल, एक छोटे से आइडिया ने कर दिया मालामाल!

जिस्मफिरोशी की आशंका में देर रात मसाज पार्लर पहुंची पुलिस

मामला तुलसी विहार इलाके में चल रहे दो मसाज पार्लर का है. पुलिस को आशंका थी कि दोनों मसाज पार्लर में जिस्मफिरोशी का धंधा चलता है. ग्वालियर पुलिस ने मिली टिप के आधार पर देर रात दोनों मसाज पार्लरों पर छापा मारा तो मसाज पार्लर के अंदर महिलाएं और पुरुष आपत्तिजनक हालत में मिले, तो पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया.

सवाल, मसाज पार्लर रेड में मिली महिलाएं ग्वालियर कैसे पहुंची? 

मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विदिता डागर ने प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि पुलिस अब यह पता लगाने के प्रयास कर रही है कि हिरासत में ली गई महिलाएं कहां की हैं और ग्वालियर कैसे पहुंचीं. उन्होंने बताया कि कि 'कुछ समय से, हमें सिटी सेंटर क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों के बारे में जानकारी मिल रही थी, जिसके बाद छापेमारी की कार्रवाई की गई.

ये भी पढ़ें-गांव में बिजली घर बनाने के लिए किसान ने दान में दे दी अपनी बेशकीमती जमीन, अब दो दर्जन गांव होंगे रोशन

ग्वालियर पुलिस ने मिली टिप के आधार पर देर रात ब्लैक मसाज पार्लर और एसएस आयुर्वेद पर छापेमारी को अंजाम दिया तो मसाज पार्लर के अंदर महिलाओं और पुरुषों को आपत्तिजनक हालत में नजर आए. पुलिस ने वहां से 7 महिला और 3 पुरुष को हिरासत में ले लिया.

तुलसी विहार के इन दो मसाज पार्लर में पुलिस ने की छापेमारी 

पुलिस अधिकारी ने बताया कि छापेमारी रविवार देर रात की गई. छापेमारी तुलसी विहार इलाके में ब्लैक मसाज पार्लर और एसएस आयुर्वेद पर की गई, जहां कुछ ग्राहक और महिलाएं आपत्तिजनक हालत में पाई गईं. उन्होंने कहा कि पुलिस की ओर से सभी को हिरासत में लिया गया है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें-एक ऐसा सरकारी स्कूल जहां एडमिशन के लिए लगती है होड़, घर छोड़ खुशी-खुशी किराए पर रहते हैं अभिभावक!

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close