फिल्मी स्टाइल में घर पर की थी अंधाधुंध की फायरिंग, पुलिस ने इन वांटेड आरोपियों को पकड़ा, निकली हेकड़ी

Crime News : दो बीघा जमीन के विवाद को लेकर हुई अंधाधुंध फायरिंग मामले में बड़ा एक्शन लिया गया. पुलिस ने वांटेड आरोपियों को गिरफ्तार किया है.फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर कार्रवाई में जुट गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Action In Firing Case :  ग्वालियर के झांसी रोड थाना क्षेत्र के लखनौती खुर्द गांव में रामवीर गुर्जर और उसके परिवार की हत्या की प्लानिंग से सचिन फगुना गुर्जर ने करीब 15 बदमाशों के साथ उसके घर पर हमला किया था. बदमाशों ने हाइवे पर खड़े होकर रामवीर के घर पर दनादन गोलियां चलाईं थीं. रामवीर ने पुलिस को बताया था कि गांव में उसकी दो बीघा पांच बिस्वा जमीन है.

सचिन उस पर कब्जा करना चाहता है. इसलिए धमकी दे रहा था. उसकी हेकड़ी नहीं चली, तो गुंडों के साथ आकर उसके घर पर अंधाधुंध गोलियां चलाई थी, जिसका वीडियो भी फरियादी  पुलिस को दिया था.

ये भी पढ़ें- नाबालिग बेटी ने कर दी अपने ही पिता की हत्या, फिर पड़ोस में जाकर बताई ये कहानी, ऐसे खुला राज

31 दिन से आरोपियों की तलाश में थी पुलिस

पुलिस 31 दिन से आरोपी सचिन और शूटर्स की तलाश में थी. एडिशनल एसपी  पुलिस को पता चला कि वांटेड सचिन गुर्जर,अमित किरार और देवू उर्फ देवेन्द्र गुर्जर ग्वालियर के डीडीनगर के पास मौजूद हैं. इसका पता चलते ही पुलिस ने इने वहां से घेरकर पकड़ लिया. वहीं, पुलिस अब गुंडों से वारदात में इस्तेमाल हथियारों के बारे मे पूछताछ कर अन्य फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- 'मारने के बाद सेल्फी ले रहे थे आतंकी, मेरे सामने 6 लोगों को मारी गोली', पिता की अंतिम विदाई के बाद बोला बेटा

 

Topics mentioned in this article