Gwalior News: मंदिर में महंत और शिष्य की रॉड से पिटाई; लहूलुहान कर ले गए लैपटॉप व कार

Gwalior Mandir Crime: ग्वालियर में भैंस चोरी का पता करने आये बदमाशों ने मंदिर के महंत और उनके शिष्य को रॉड से पीटा. दोनों को मारकर खूनम-खून करने के बाद उनके नकदी, लैपटॉप और कार लेकर चले गए. आइए आपको पूरे मामले के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Crime News: ग्वालियर में एक महंत के साथ लूट

Gwalior Latest News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर में भैंस ढूंढने के बहाने आए तीन बदमाशों ने घाटीगांव वनखंडी मंदिर (Ghatigaon Vankhandi Temple) के महंत शिवानंद गिरी पर हमला कर उन्हें और अन्य साधूओं को जमकर लूट लिया. लुटेरे महंत का लैपटॉप, 50 हजार रुपये और कार लेकर फरार हो गए. घटना का जब पुलिस को पता चला, तब तक काफी देर हो चुकी थी. पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई करते हुए उनकी तलाश शुरू कर दी है.

क्या है ग्वालियर में महंत की पिटाई और लूट का पूरा मामला?

ग्वालियर के घाटीगांव थाना क्षेत्र के घाटीगांव निवासी महंत शिवानंद गिरी देर रात वनखंडी आश्रम के मंदिर में थे. उनके पास कुछ अनुयायी भी थे. उसी दौरान बाइक से तीन युवक आए और बोले कि उनकी भैंस खो गई है. मंदिर के आसपास देखी है क्या? पूछताछ कर तीनों चले गए. लेकिन, थोड़ी देर बाद फिर लौटे और उनसे पानी पीने के लिए मांगा और फिर भैंस को लेकर पूछताछ की तो महंत गुस्सा हो गए. उन्होंने युवकों को डांट दिया.

भड़क गए युवक

महंत शिवानंद गिरी ने उन तीनों युवकों को मंदिर से बाहर जाने को कहा, तो वे भड़क गए और मंदिर परिसर में पड़ी लोहे की रॉड उठाकर उनके सिर पर हमला कर दिया. इससे सिर में चोट लगने से वे घायल हो गए. उन्हें उनका चेला बचाने आया, तो उसको भी मार-मारकर घायल कर दिया. धमकी दी कि अगर हल्ला किया तो जान से मार देंगे. इसके बाद दो मोबाइल, लैपटॉप, 50 हजार रुपये और ऑरा कार लूटकर भाग गए.

ये भी पढ़ें :- Indore Dewas Traffic: इंदौर-देवास बायपास पर 5 KM लंबा 'महाजाम', 3 लोगों की मौत, 32 घंटे तक फंसी हजारों गाड़ियां

Advertisement

पुलिस कर रही बदमाशों की तलाश

इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई. लेकिन, पुलिस दो घंटे बाद पहुंची. जब तक बदमाश काफी दूर निकल चुके थे. महंत ने पुलिस को बताया कि उनके पास 50 हजार रुपये नगद गुरु पूर्णिमा के लिए रखे हुए थे, जो बदमाश ले गए. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करते हुए बदमाशों के भागने वाले रूट पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू कर दिया है. फिलहाल, पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें :- छत्तीसगढ़ में GST विभाग का कारनामा ! मर चुके अधिकारी का कर दिया तबादला, अब होगा संशोधन

Advertisement
Topics mentioned in this article