Dog Bite: नोंच-नोंच कर डॉगी खा गया महिला का पूरा पैर, ग्वालियर से आई दिल दहलाने वाली तस्वीर

Street Dog Attack: 55 वर्षीय बुजुर्ग महिला 20 अक्टूबर की सुबह 4 बजे घर के बाहर झांडू लगा रही थी, तभी वहां आए अवारा कुत्ते ने बुजुर्ग पर हमला कर दिया और बुजुर्ग का पूरा पैर नोंच-नोंच कर चबा गया. डॉगी के हमले से बुरी क्षतिग्रस्त हुए बुजुर्ग के पैर को डाक्टरों को सर्जरी करनी पड़ी.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
STREET DOG NIBBLES AND EATS WOMAN'S LEG IN GWALIOR, MP

Dog Eates Women's Leg: ग्वालियर जिले में एक बुजुर्ग महिला पर अवारा कुत्ते ने जानलेवा हमला कर नोंच-नोंच कर बुजुर्ग का पूरा पैर खा गया. कुत्ते के हमले से बुरी तरह घायल महिला को लहूलुहान हालत में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन महिला की बेहद गंभीर थी, जिससे उसे जयारोग्य अस्पताल ग्वालियर रेफर करना पड़ा.

55 वर्षीय बुजुर्ग महिला 20 अक्टूबर की सुबह 4 बजे घर के बाहर झांडू लगा रही थी, तभी वहां आए अवारा कुत्ते ने बुजुर्ग पर हमला कर दिया और बुजुर्ग का पूरा पैर नोंच-नोंच कर चबा गया. डॉगी के हमले से बुरी क्षतिग्रस्त हुए बुजुर्ग के पैर को डाक्टरों को सर्जरी करनी पड़ी.

ये भी पढ़ें-Train To Sidhi: अब सीधे सीधी में पहुंचेगी ट्रेन, बिछ गया 42 KM लंबा ट्रैक, सोन नदी पर 800 मीटर लंबा पुल भी लगभग तैयार

घर के बाहर झांडू लगा रही बुजुर्ग महिला पर डॉगी ने किया हमला

मामला जिले के डाबर इलाके के नजदीक गोराघाट स्थित पचोखरा गांव का है. हादसा उस वक्त हुआ जब बुजुर्ग महिला घर के बाहर झांडू लगा रही थी, तभी वहां घूम रहे डॉगी ने उसके ऊपर हमला कर दिया. डॉगी के हमले में घायल हुई महिला को उसके परिजन डबरा सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने महिला को ग्वालियर रेफर कर दिया. 

अवारा कुत्ते के हमले की शिकार हुई बुजुर्ग महिला

जयारोग्य अस्पताल में महिला को लगाया गया एंटी रैबीज इंजेक्शन

रिपोर्ट के मुताबिक पालतू लेब्रा डॉग से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए बुजुर्ग महिला के पैर को जरोयोग्य अस्पताल के सर्जरी डिपार्टमेंट द्वारा सर्जरी करना पड़ गया. हालांकि अस्पताल में अवकाश होने के कारण बुजुर्ग महिला क़ो भर्ती नहीं किया जा सका. बताया जाता है बुजुर्ग को जरायोग्य अस्पताल में एंटी रैबीज इंजेक्शन दिया गया.

ये भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ में गजब हो गया, दिवाली के पटाखों का नहीं दिखा असर, रायपुर में सामान्य दिनों से अधिक साफ दिखा आसमान

ग्वालियर में इन दिनों स्ट्रीट डॉग्स आतंक तेजी से बढ़ा है. ताजा मामला डबरा के नजदीक गोरा घाट का है, जहां रहने वाली 55 वर्षीय बुजुर्ग महिला के पैर को डॉगी ने इतना नोंच कर चबाया कि हड्डी दिखने लगी. घायल के इलाज के लिए डाक्टरों को उसकी सर्जरी करनी पड़ गई.

ये भी पढ़ें-Dalit Urination Case: दलित को पेशाब पिलाने वाले आरोपियों के खिलाफ NSA के तहत कार्रवाई की मांग, भीम आर्मी ने दिया ये अल्टीमेट?

महिला का पैर जबड़ों में जकड़ कर नोंच-नोंचकर खाने लेगा डॉगी

पीड़ित बुुजुर्ग महिला की पहचान रामश्री पत्नी मोतीलाल के रूप में हुई है. पीड़िता गत 20 अक्टूबर की सुबह अपने घर के बाहर सफाई कर रही थीं. तभी अचानक एक आवारा डॉग वहां आ धमक और बुजुर्ग के दाहिने पैर पर झपट पड़ा. डॉगी ने महिला के पैर को अपने जबड़ों में जकड़ लिया और नोंच-नोंचकर खाने लेगा.

Advertisement

अवकाश होने के कारण महिला को अस्पताल में भर्ती नहीं किया गया

महिला की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़े और लाठियों से कुत्ते को महिला से दूर भगाया. इलाज के लिए जयारोग्य चिकित्सालय रेफर की गई महिला को चिकित्सकों ने ड्रेसिंग करने के बाद एंटी रैबीज इंजेक्शन लगाया और फिर वहां रवाना कर दिया. बताया जाता है अवकाश होने के कारण महिला को अस्पताल में भर्ती नहीं किया गया.

ये भी पढ़ें-Reel Ka Chakkar: बाइक पर मैडम ने किया हैंड्स फ्री स्टंट, वायरल वीडियो में बिना हेलमेट दिखी युवती के पीछे पड़ी अब इंदौर पुलिस

पीड़िता गत 20 अक्टूबर यानी दिवाली की सुबह अपने घर के बाहर सफाई कर रही थीं. तभी अचानक आवारा डॉग वहां आ धमका और बुजुर्ग महिला के दाहिने पैर पर झपट पड़ा. डॉगी ने महिला के पैर को अपने जबड़ों में जकड़ लिया था और ऐसे चबाया कि पैर की हड्डी झांकने लग गई.

बुजुर्ग के पैर की स्थिति इतनी खराब थी कि हड्डी तक दिखाई दे रही थी

परिजनों के अनुसार अस्पताल कर्मियों ने यह कहकर लौटा दिया कि आज अवकाश है, ड्रेसिंग के लिए बाद में आना. महिला के पति मोतीलाल ने बताया कि रामश्री के पैर की स्थिति इतनी खराब है कि हड्डी तक दिखाई दे रही थी, लेकिन फिर भी चिकित्सकों ने भर्ती करने से इनकार कर दिया और कहा कि अब 23 अक्टूबर को आना.

Advertisement

ये भी पढ़ें-नहीं रहे 'अंग्रेजों के जमाने के जेलर', दिवाली की रात अभिनेता गोवर्धन असरानी ने 84 की उम्र में ली अंतिम सांस