UPI के जरिए लुटेरों ने ठगे 25 हजार रुपये, पुलिस ने हरिद्वार और गाजियाबाद से किया गिरफ्तार

Fraud Case : UPI के जरिए ठगों ने पीड़ितों से 25 हजार रुपये की ठगी कर ली. पहले कार को रोकी. कार सवारों को पीटा, फिर धमकाया. और पैसे खाते पर आने के बाद छोड़ा. हाईटेक चोरों पर ग्वालियर पुलिस ने कार्रवाई की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

MP Crime News : UPI के जरिए ठगों ने ठगी की वारदात को अंजाम दिया है. ऐसा मानों जैसे उनको कानून का खौफ नहीं है. अब लुटेरे और बदमाश भी हाई टेक हो रहे हैं. ग्वालियर में लुटेरों ने पहले लोगों को रोका, पीटा और फिर उनसे 25 हजार जबराना लेकर छोडा. पैसे यूपीआईं के जरिये ट्रांसफर करवाये. ग्वालियर क्राइम ब्रांच व थाना मुरार पुलिस नें मारपीट कर जबरदस्ती 25 हजार रुपये यूपीआई करवाने वाले 05-05 हजार के दो इनामी आरोपियों को हरिद्वार और गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है.

धमकी : 'जान से खत्म कर देंगे'

ग्वालियर के मुरार निवासी फरियादी सोमिल शर्मा  ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 28 दिसंबर 2024 को मुरार इलाके में काले रंग की एक नैक्सोन कार से 5 लड़के आये और मुझे जबरदस्ती गाड़ी में बिठा लिया. मुझे डबरा हाईवे की  तरफ ले गये. बदमाशों ने चलती गाड़ी में मेरी  पिटाई की और 25 हजार रुपये यूपीआई से ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करवाए. इसके बाद इन लोगों ने मुझे वापस बारादरी के पास कार से छोड दिया.कहा कि किसी को कुछ बताया तो जान से खत्म कर देंगे. 

Advertisement

पांच-पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया

एडिशनल एसपी सुमन गुर्जर ने बताया कि शिकायत मिलने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुए घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी पर पांच-पांच हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था. पुलिस नें मुखबिर की सूचना पर एक आरोपी को हरिद्वार में भारत माला चौक से गिरफ्तार किया गया, जोकि पिछोर जिला ग्वालियर का रहने वाला है. आरोपी से पूछताछ में पता लगा कि  एक अन्य इनामी अरोपी गाजियाबाद में है.

Advertisement

सूचना पर पुलिस टीम द्वारा फरार दूसरे इनामी आरोपी को मयूर विहार रोड, गाजियाबाद से पकड़ लिया गया. पूछताछ में आरोपियों ने घटना करना स्वीकार किया . पुलिस अब आरोपियों के अन्य साथियों की तलाश कर रही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- एमपी में जंगली जानवर ने 30 भेड़ों का किया शिकार, आठ घायल; इस खूंखार तेंदुए पर शंका! 

ये भी पढ़ें- Kashmir Terror Attack: पाकिस्तानी पिता...हिंदुस्तानी मां...जबलपुर में फंस गए तीन मासूम, असमंजस में फंसा प्रशासन

Topics mentioned in this article