Gwalior News: सरपंच की हत्या के आरोपियों को ग्वालियर पुलिस ने दबोचा, सभी पर था इनाम घोषित

MP News: एसपी राजेश सिंह चन्देल ने बताया कि पुलिस की टीमों को इनपुट मिले थे कि आरोपी सबलगढ़ विजयपुर करौली होते हुए जयपुर की ओर गए हैं और जब टीम जयपुर पहुंची तो आरोपी जयपुर से भी निकल चुके थे. इसके बाद उनके ग्वालियर के तिघरा थाना क्षेत्र के जंगल में छिपे होने की सूचना क्राइम ब्रांच को मिली. इस सूचना के बाद पुलिस ने घेराबंदी कर कुलेथ चौराहा के पास चार आरोपियों को दबोच लिया

विज्ञापन
Read Time: 12 mins
ग्वालियर पुलिस ने सरपंच की हत्या के आरोपियों को पकड़ा

Madhya Pradesh News: ग्वालियर (Gwalior) में सरपंच विक्रम रावत की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या करने के मामले में ग्वालियर पुलिस (Gwalior Police0 को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल चार इनामी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से 315 बोर के देशी तमंचे और जिंदा राउंड भी बरामद किए हैं. पकड़े गए आरोपियों की गिरफ्तारी पर पांच-पाच हजार का इनाम भी घोषित किया गया था.

वकील के दरवाज़े पर हुई थी हत्या

ग्वालियर के पड़ाव थाना क्षेत्र के गांधीनगर इलाके में 9 अक्टूबर की सुबह वकील से मिलने आए बनहेरी सरपंच विक्रम रावत की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. हत्याकांड के सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए थे, जिसमें पांच आरोपी इस हत्याकांड को अंजाम देते हुए नजर आ रहे थे. इसके बाद पुलिस ने मामले की पड़ताल करते हुए पांच नामजद और अन्य आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था, जिसमें इंदौर पीएफ कमिश्नर मुकेश रावत का नाम मुख्य रूप से सामने आया था और आरोपियों को पकड़ने के लिए क्राइम ब्रांच और पड़ाव थाना पुलिस की लगभग आधा दर्जन टीम में लगा दी गई थी.

Advertisement

ये भी पढ़ें:Chhatarpur: पुलिस ने अवैध कट्टा फैक्ट्री का किया पर्दाफाश, भारी मात्रा में हथियार बनाने का सामान बरामद

ऐसे हुए गिरफ्तार

एसपी राजेश सिंह चन्देल ने बताया कि पुलिस की टीमों को इनपुट मिले थे कि आरोपी सबलगढ़ विजयपुर करौली होते हुए जयपुर की ओर गए हैं और जब टीम जयपुर पहुंची, तो आरोपी जयपुर से भी निकल चुके थे. इसके बाद उनके ग्वालियर के तिघरा थाना क्षेत्र के जंगल में छिपे होने की सूचना क्राइम ब्रांच को मिली. इस सूचना के बाद पुलिस ने घेराबंदी कर कुलेथ चौराहा के पास चार आरोपियों को दबोच लिया. पूछताछ करने पर चारों आरोपियों ने सरपंच विक्रम रावत की हत्या करना स्वीकार कर लिया. उनकी तलाशी लेने पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त 315 बोर के तीन अवैध कट्टे और 20 जिंदा राउंड भी बरामद किए गए. पुलिस आरोपियों हत्याकांड में शामिल अन्य आरोपियों के बारे में पूछताछ कर रही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:मंडला में प्रियंका ने किए बंपर वादे, शिवराज बोले- अब कमलनाथ ही ठग रहे हैं गांधी परिवार को

Topics mentioned in this article