एमपी में जिला पंचायत की सदस्य के पति को हथियारबंद बदमाशों ने मारी गोली, मामला दर्ज, तलाश जारी

Gwalior News : ग्वालियर में भिंड जिला पंचायत सदस्य व पूर्व जनपद अध्यक्ष संजू जाटव के पति को चार बदमाशों ने गोली मार दी और उसकी गाड़ी लेकर बदमाश फरार हो गए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
एमपी में जिला पंचायत की सदस्य के पति को हथियारबंद बदमाशों ने मारी गोली, मामला दर्ज, तलाश जारी

MP Crime News In Hindi : ग्वालियर में जिला भिंड पंचायत सदस्य व पूर्व जनपद अध्यक्ष संजू जाटव के पति को चार बदमाशों ने गोली मार दी और उसकी गाड़ी लेकर बदमाश फरार हो गए. पीठ में दो गोली लगने से वहां घायल हो गया. घायल को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. घटना बिजौली थाना क्षेत्र के ग्राम रतवाई के पास की है घायल का आरोप है कि राजनीति के चलते दुश्मनी रखने वालों ने उसको गोली मारी है. वहीं, पुलिस में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

अपनी गाड़ी में बिठाकर ले गए

 दरअसल, शहर के महाराजपुरा आदित्यपुरम के रहने वाले गजराज सिंह जाटव की पत्नी संजू जाटव जिला पंचायत सदस्य और पूर्व में जनपद अध्यक्ष रह चुकी है. गजराज जाटव ने बताया कि वहां शुक्रवार की देर रात मुरार क्षेत्र में थे और सुपावली जा रहे थे. तभी उनके परिचित युवक बंशराज धनोलिया अपने तीन साथियों के साथ मिला और ग्राम रतवाई जाने की बात बोलकर उन्हें वहां तक छोड़ने के लिए कहा. तभी गजराज उनको छोड़ने के लिए राजी हो गए और अपनी गाड़ी में बिठाकर ले गए.

गाड़ी में ब्रेक लगाकर गेट से कूद गया

जब वहां बिजौली थाना क्षेत्र के ग्राम रतवाई रोड पर पहुंचे, तो तभी गाड़ी में बैठे साथियों ने बंदूक को कॉक किया, तो गजराज को आवाज आ गई और उसने गाड़ी में ब्रेक लगाकर गेट से कूद गया. इस दौरान गाड़ी में बैठे बदमाशों ने उस पर तीन गोलियां चला दी और दो गोली गजराज के पीठ में जा लगी, जिससे वहां घायल हो गया और उसे घायल देख बदमाश उसकी गाड़ी लेकर फरार हो गए. घटना का पता चलते ही परिजन घायल गजराज को निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे और इलाज के लिए भर्ती कराया. इसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी.

Advertisement

टीम बदमाशों की धर पकड़ के लिए पीछे लग गई

घटना का पता चलते ही पुलिस निजी अस्पताल और घटना स्थल पर पहुंची और एक टीम बदमाशों की धर पकड़ के लिए पीछे लग गई और पुलिस ने गाड़ी लेकर भागे बदमाश के द्वारा गाड़ी को बरामद कर लिया. लेकिन बदमाश पुलिस के हाथ नहीं लगे. फिलहाल पुलिस ने घायल गजराज की शिकायत पर चार आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- ग्वालियर दुर्ग पर सजेगा सुरों का साज, उप राष्ट्रपति धनखड़ व CM यादव देंगे सौगातें

ये भी पढ़ें- 5041 करोड़ की सीतापुर-हनुमना सिंचाई परियोजना सहित मऊगंज को मिली ये सौगातें, CM ने जन कल्याण पर्व में कहा...

Advertisement

Topics mentioned in this article