Fake Recommendation Call: उत्तर प्रदेश पुलिस ने गुरुवार को एक युवक को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से एमपी के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर का फर्जी आईडी और एसपीजी कार्ड बरामद हुआ है. इटावा के रहने वाले युवक पर आरोप हैं कि उसने खुद को मध्य प्रदेश का ऊर्जा मंत्री बताकर यूपी के डिप्टी सीएम को एक सिफारिश कॉल किया था.
ये भी पढ़ें-Wife Caught Husband: फ्लैट में दूसरी महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में मिला पति, पत्नी ने सड़क पर किया हाई वोल्टेज हंगामा
अंकित सिंह परिहार के रूप में हुई है गिरफ्तार युवक की पहचान
रिपोर्ट के मुताबिक यूपी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए युवक की पहचान अंकित सिंह परिहार के रूप में हुई है. यूपी के इटावा जिले के निवासी युवक ने एमपी का ऊर्जा मंत्री बनकर यूपी के डिप्टी सीएम को एक सिफारिशी कॉल किया था, जिसमें उसने अपराधी प्रकरण में फंसे अपने भाई को बचाने के लिए डिप्टी सीएम पर दवाब बनाया था.
भाई को बचाने के लिए यूपी के डिप्टी सीएम को किया था फोन
बताया जाता है कि यूपी डिप्टी सीएम फेक सिफारिशी कॉल करने वाले आरोपी युवक ने फोन पर डिप्टी सीएम पर आपराधिक प्रकरण में फंसे अपने भाई को छुड़ाने के लिए उन पर दवाब बनाने की कोशिश की थी, लेकिन आरोपी को यूपी पुलिस ने कॉल ट्रैस कर दबोच लिया. आरोपी के पास एमपी के ऊर्जा मंत्री का फर्जी आईडी और एसपीजी भी बरामद किया है.
ये भी पढ़ें-'मुस्लिमों को सिर्फ वोट बैंक न समझा जाए' कांग्रेस पार्षद रुबीना खान ने पार्टी को दिखाया आईना
यूपी पुलिस कर रही है पूछताछ, ग्वालियर पुलिस भी संपर्क में है
आरोपी को यूपी की इटावा पुलिस ने गिरफ्तार किया. मामले को लेकर अब यूपी पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है. आरोपी अंकित सिंह परिवार के पास से मिले मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर की फर्जी आईडी और एसपीजी को लेकर जांच कर रही है. मामले को लेकर ग्वालियर पुलिस भी यूपी पुलिस के संपर्क में हैं.