"अधिकारियों को सद्बुद्धि दें..." जब अधिकारियों ने नहीं सुनी बात तो BJP की पार्षद ने भगवान को लिखा पत्र 

MP News: पार्षद ने महादेव से प्रार्थना की है कि वे अधिकारियों को सद्बुद्धि दें ताकि शहर को इस बुराई से मुक्त कराया सके. यह अनोखी पहल लोगों में चर्चा का विषय बनी हुई है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh News: आपने नेताओं को मुख्यमंत्री, कलेक्टर और अधिकारियों को पत्र लिखते तो कई बार सुना होगा, लेकिन ग्वालियर नगर निगम वार्ड 58 की भाजपा पार्षद अपर्णा पाटिल ने तो सीधे भगवान को ही पत्र लिख डाला. उन्होंने अचलेश्वर महादेव मंदिर को संबोधित पत्र में शहर में बढ़ रही शराबखोरी और नशाखोरी पर चिंता जताई है.

पत्र में पार्षद ने लिखा है कि आबकारी विभाग की लापरवाही के कारण ग्वालियर के सार्वजनिक स्थलों पर शराबखोरी का चलन बढ़ता जा रहा है. इसका सबसे ज्यादा असर महिलाओं, बच्चियों और आम लोगों की सुरक्षा पर पड़ रहा है. 

उन्होंने महादेव से प्रार्थना की है कि वे अधिकारियों को सद्बुद्धि दें ताकि शहर को इस बुराई से मुक्त कराया सके. यह अनोखी पहल लोगों में चर्चा का विषय बनी हुई है. 

पार्षद ने ये कहा 

लेकिन पार्षद पाटिल का कहना है शहर के लोग महादेव को अपनी सर्वाधिक आस्था का केंद्र मानते हैं, इसलिए उन्होंने पत्र भी उन्हीं को लिखा है. अब देखना होगा कि भगवान लिखा गया यह पत्र शहर के प्रशासन को कितनी सह दिला पाता है और ग्वालियर की सड़कों से शराबर की समस्या कितनी कम होती है.

Advertisement

ये भी पढ़ें हनुमान चालीसा का पाठ होते ही जमकर हुआ पथराव, दो समुदायों के बीच हुए तनाव में 7 घायल

ये भी पढ़ें मंत्री केदार के बंगले का घेराव करेगी कांग्रेस, बर्खास्तगी की मांग को लेकर रायपुर में आज प्रदर्शन

Topics mentioned in this article