ग्वालियर : खेत में गिरा रहस्यमय गोला, लोगों में फैली दहशत

रहस्यमय गोला गिरने से क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. प्रशासन के बाद, फारेंसिक टीम, बम डिस्पोजल स्क्वॉड भी मौेके पर पहुंची लेकिन गोले का रहस्य अभी तक बरकरार है. मौके पर जुटी भीड़ को देखते हुए पुलिस तैनात की गई.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
रहस्यमय गोला गिरने के बाद खेत में बना गड्डा
ग्वालियर:

ग्वालियर में आसमान से गोला गिरा. जी हां आसमान से गोला गिरा और शहर के लोग पूरी तरह दहशत में आ गए. आखिर दहशत हो भी क्यों ना हो! जिस तरह से ये गोला गिरा है, गोले के गिरने से बीच खेत में गड्डा हो गया है उसे देखकर तो कोई भी दहशत में आ ही जायेगा. गोले के गिरने से हुए गड्ढे को देखने दूर - दूर से लोग आने भी शुरू हो गए. लोगों ने इस घटना की सूचना प्रशासन को दी. प्रशासन के लोग आए और उन्होंने विशेषज्ञों को बुलाया लेकिन विशेषज्ञों के लिए भी ये गोला एक अबूझ पहेली ही दिख रही है, जिसकों सुलझाना उनके लिए आसान नहीं होगा.

अनहोनी के डर से बुलाई बम डिस्पोजल स्क्वॉड की टीम

प्रशासन ने किसी भी अनहोनी के डर से फारेंसिक टीम और बम डिस्पोजल स्क्वॉड को भी बुलाया लिया साथ ही ग्वालियर से भी एक टीम यहां के लिए निकल चुकी है. गोला देखने के चक्कर में पुलिस का काम और भी ज्यादा बढ़ गया. ये विचित्र घटना ग्वालियर के भितरवार इलाके के जोरा श्यामपुर गांव की है. गोले को देखने के बाद यहां पहुंचे विशेषज्ञ भी अचरज में हैं, उन्हें भी समझ नहीं आ रहा है कि ये गोला किस धातु का बना हुआ है . हालांकि जहां ये गोला गिरा है वहां प्रशासन ने
सुरक्षा के पूरे इंतजाम कर दिए हैं. इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में गोला गिरने की घटना कौतूहल का विषय बना हुआ है.

Advertisement
Topics mentioned in this article