Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए 4 साल के मासूम का देर रात को झाड़ियों में शव मिल गया. बच्चे का शव पड़ोस में रहने वाली 12 साल की नाबालिग बच्ची की निशानदेही पर पास की झाड़ियों से बरामद किया गया है. मासूम बच्चे की हत्या की गई है, लेकिन पुलिस अभी ये पता करने में जुटी हुई है कि हत्या सिर्फ बच्ची ने की है या इसमें कोई और भी शामिल हैं.
मंगलवार को लापता हुआ था मासूम
दरअसल शहर के थाना सिरोल क्षेत्र में स्थित निर्माणाधीन गेटबंद कॉलोनी कॉस्मो आनंदा में बीते 4 महीने पहले मजदूरी करने ललितपुर से आए एक मजदूर परिवार का 4 साल का मासूम देवराज वंशकार मंगलवार से अचानक गायब हो गया था. मासूम के माता-पिता का कहना है कि देवराज के गुम होने पर उसे शाम तक तलाशते रहे. जब वो नहीं मिला तो किडनैपिंग की आशंका को देखते हुए पुलिस को सूचना दी.
हालांकि पॉश गेट बंद कॉलोनी कॉस्मो आनंदा से गायब हुए 4 साल के मासूम देवराज वंशकार का शव मिला. थाना सिरौल पुलिस ने मासूम के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. देवराज वंशकार बीते मंगलवार की दोपहर को अचानक लापता हुआ था.
ग्वालियर के SSP धर्मवीर सिंह यादव ने हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक मासूम के पिता के मजदूर साथी की नाबालिग बेटी कि निशान देही पर मासूम देवराज के शव को बरामद किया. देवराज वंशकार मंगलवार को आखिरी वक्त नाबालिग किशोरी के साथ देखा गया था. पता चला कि नाबालिग किशोरी मासूम देवराज को बेर खिलाने के बहाने लेकर गई थी. पुलिस ने उसे सस्पेक्ट मानते हुए उसे हिरासत मे ले रखा था और पूछताछ कर रही थी. मनोचिकित्सकों पुलिस टीम की पूछताछ के बाद नाबालिग किशोरी ने मासूम के शव को छुपाने की जगह बताई. इसके बाद पुलिस द्वारा देर रात की गई सर्चिंग मे अंडर कंस्ट्रक्शन कॉस्मो आनंदा के पास सुनसान खंडहर नुमा मकान के पिलर के गड्ढे में मासूम का शव मिला.
ये भी पढ़ें MP: चना खाते ही दो साल के बच्चे की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल ले जाते वक्त हुई मौत, डॉक्टर्स ने बताई ये वजह
ये भी पढ़ें दिल्ली में PM, गृहमंत्री सहित कई नेताओं से मिले CM साय, राज्य हित के महत्वपूर्ण फैसलों की दिशा में ठोस कदम