Gwalior Municipal By-election: ग्वालियर (Gwalior) में नगर निगम के वार्ड 39 के पार्षद पद के लिए आज मतदान हो रहा है. वार्ड-39 में भाजपा-कांग्रेस सहित कुल तीन प्रत्याशी मैदान में हैं. भाजपा (BJP) से अंजली राजू पलैया और कांग्रेस (Congress) से शिवानी खटीक मैदान में हैं. दोनों में आमने-सामने की टक्कर है. वहीं इस चुनाव के लिए भाजपा और कांग्रेस अपनी पूरी ताकत झोंक दी है, क्योंकि विजयपुर विधानसभा उप चुनाव में भाजपा को मिली हार के बाद यह पहला उप चुनाव है.
मतदान के लिए बनाए गए 15 केंद्र
वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हो गई है, जो शाम 5 बजे तक चलेगी. वहीं इस वार्ड में कुल 13146 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे. इसके लिए यहां 15 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
दांव पर कांग्रेस-BJP की प्रतिष्ठा
यह सीट भाजपा पार्षद राजाबेटी के निधन की वजह से खाली है. अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित इस सीट के लिए भाजपा ने पूर्व विधायक और पूर्व मेयर स्व पूरन सिंह पलैया की पुत्रवधू अंजली पलैया को मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस ने एक बार फिर शिवानी को प्रत्याशी बनाया है.
9 बजे तक 6.9 प्रतिशत हुआ मतदान
बता दें कि साल 2022 के चुनाव में शिवानी को 2104 वोट मिले थे और उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. वहीं इस चुनाव में भाजपा नेता राजाबेटी विजयी हुई थी.
ग्वालियर नगर निगम के वार्ड-39 में 7 से 9 बजे तक मतदान की रफ्तार काफी धीमी रही. 2 घंटे में कुल 6.9 प्रतिशत ही मतदान हुआ हैं, जिसमें 8.8 प्रतिशत पुरुष मतदाता और 4.8 प्रतिशत महिलाओं ने मतदान किया है.
ये भी पढ़े: भाजपा नेता योगेंद्र सोलंकी ने अपने पद से दिया इस्तीफा! दुष्कर्म का लगा आरोप, नटेरन थाने में FIR दर्ज