दो बच्चों की मां को हुआ एक युवती से प्यार, दोनों घर छोड़कर भागे, ढूंढने के बाद पुलिस हैरान

Gwalior News: ग्वालियर के डबरा में एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां दो बच्चों की मां पूजा जोशी को पड़ोस की युवती पूजा परिहार से प्यार हो गया और वह उसके साथ भाग गई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
दो बच्चों की मां को हुआ पड़ोस की युवती पूजा परिहार से प्यार

Madhya Pradesh News: किसी महिला का दूसरे से प्रेम करने के किस्से तो अक्सर सामने आते रहते हैं लेकिन एक शादीशुदा ही नहीं बल्कि दो बच्चो की मां का अगर किसी युवती पर दिल आ जाए और वह अपने बच्चो को छोड़कर उसके साथ भाग जाए तो मामला थोड़ा चौकाता है. ग्वालियर के डबरा में प्रेम की यह अतरंगी कहानी सामने आई है. 

यह मामला सिटी थाना डबरा के अंतर्गत आने वाले पिछोर तिराहे का है, जहां दो बच्चों की मां 28 वर्षीय महिला पूजा जोशी को पड़ोस की 24 वर्षीय युवती पूजा परिहार से प्यार हो गया और वह 1 अप्रैल को उसके साथ भाग गई.  इस बात का खुलासा तब हुआ जब उनके परिजन अलग-अलग गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने सिटी थाना पहुंचे. जब पुलिस ने लोकेशन मिलाई तो दोनों की लोकेशन जयपुर निकली.  

Advertisement

आठ साल पहले हुई थी पूजा की शादी 

मामला पिछोर तिराहे पर रहने वाले धर्मेंद्र जोशी की पत्नी पूजा जोशी का है. पूजा की शादी 8 साल पहले धर्मेंद्र के साथ हुई थी. पूजा जोशी के दो बच्चे भी हैं लेकिन इस बीच कब  पूजा जोशी को उसके ही पड़ोस में रहने वाली पूजा परिहार से प्यार हो गया किसी को पता ही नही चला. 

Advertisement

दोनों के परिजन थाने मे गुमशुदगी दर्ज कराने पहुंचे तब पुलिस का माथा ठनका. पुलिस ने जब दोनों के मोबाइल की लोकेशन पता की तो शक पक्का हो गया, क्योंकि दोनों की लोकेशन एक ही शहर जयपुर निकली.

Advertisement

साथ रहना चाहते हैं दोनों 

टीआईं डबरा यशवंत गोयल ने बताया कि ज़ब पुलिस जयपुर पहुंची तो वहां देखने में आया कि पूजा जोशी ने एक लड़के का रूप धारण कर लिया था, जबकि पूजा परिहार महिला के तौर पर ही साथ थी. जब दोनों को पुलिस पकड़कर डबरा लाई तो थाने में परिजनों ने भारी हंगामा मचाया. दरअसल, दोनों साथ रहना चाहती थीं. हालांकि परिजन और पति उनको समझाते रहे. बच्चों की दुहाई देते रहे. तब जाकर दोनों मानीं. लड़का बनी पूजा का कहना था कि पति धर्मेंद्र हम दोनों को उसके ही घर पर साथ रहने दे. हालांकि धर्मेन्द्र ने इस बात के लिए मना कर दिया. एडिशनल एसपी निरंजन शर्मा का कहना हैं कि आपसी बातचीत के बाद दोनों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया.

ये भी पढ़ें-New Fraud Case:फिर सुर्खियों में पूर्व पादरी डॉ. पीसी सिंह, ढाई करोड़ के नए फर्जीवाड़े में जुड़ा नाम