Gwalior News: दोस्त के साथ शराब पी, बाद में मिली लाश; पास में पड़ा था खूनी पत्थर

ग्वालियर के सरकुलेटिंग एरिया में एक युवक की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान शिवम यादव के रूप में हुई है, जो नूरगंज सेवा नगर का रहने वाला था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

ग्वालियर के सरकुलेटिंग एरिया में पत्थर से कुचलकर एक युवक की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है. घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई है, जिसमें वह अपने दोस्त के साथ नजर आ रहा है. पुलिस को उसी पर हत्या का शक है. मृतक की पहचान नूरगंज सेवा नगर के रहने वाले शिवम यादव के रूप में हुई है. मामला जीआरपी नैरोगेज थाना क्षेत्र का है.

पुलिस ने बताया कि शिवम को उसका पड़ोसी लल्ला उर्फ आकाश जाटव बाइक से लेकर आया था. जांच में पता चला कि शिवम और आकाश पेशे से मजदूर हैं. दोनों ठेके पर शराब की बोतल खरीदते दिखे हैं.

लाश के पास था खून से सना पत्थर

उसी रात शिवम का शव लक्ष्मणपुरा इलाके में लहूलुहान हालत में मिला था. लाश के पास ही खाली क्वार्टर और खून से सना पत्थर भी मिला है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. 

दोनों ने आपस में की मारपीट

प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार, उन्होंने दो युवकों को लड़ते देखा था. इस दौरान एक युवक ने दूसरे युवक के सिर पर पत्थर मारा. वह लेनदेन को लेकर झगड़ रहे थे.

Advertisement

इससे पुलिस हत्या की प्रारंभिक वजह दोनों के बीच लेनदेन को लेकर विवाद बता रही है.

मृतक के छोटे भाई अमन ने बताया कि बड़े भाई का किसी से कोई विवाद नहीं है. उसे ही फोन पर शिवम के शव मिलने की सूचना मिली थी. आकाश और शिवम पहले भी शराब पीकर झगड़ते रहे थे.

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर पुलिस ने फरीदाबाद से बरामद किया 300 किलो RDX, गोला-बारूद और AK-47, बड़ी आतंकी साजिश की आशंका

Advertisement
Topics mentioned in this article