गले से मंगलसूत्र पार...मंदिर में पूजा कर रही बुजुर्ग महिला के साथ हुई वारदात, घटना सीसीटीवी में कैद 

MP News: ग्वालियर में एक मंदिर में पूजा करने के लिए गई महिला के गले से मंगलसूत्र पार हो गया है. इस घटना के बाद  हड़कंप मच गया है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में भगवान के दर्शन करने मंदिर पहुंची कारोबारी की बुजुर्ग मां के गले से महिला चोर सोने का मंगलसूत्र लेकर पार हो गई.  घटना कोटेश्वर महादेव मंदिर परिसर में सोमवार सुबह घटी. घटना का पता चलते ही बुजुर्ग महिला ने शोर मचाया पर तब तक महिला चोर जा चुकी थी.घटना के चार दिन बाद CCTV कैमरे के फुटेज सामने आए हैं.

ऐसे दिया वारदात को अंजाम 

वीडियो में बुजुर्ग भगवान का अभिषेक कर रही हैं, तब एक अन्य महिला दुपट्‌टा डालते और फिर जमीन से मंगलसूत्र उठाते नजर आ रही है. फुटेज सामने आने के बाद पुलिस ने अज्ञात महिला के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया है. फरियादी महिला नौमहला घासमंडी की सुशीला राय हैं. वह चार दिन पहले कोटेश्वर महादेव मंदिर दर्शन करने गई थीं. 

मामला दर्ज 

सीएसपी रोबिन जैन का कहना है कि चोरी का मामला दर्ज कर लिया है. CCTV कैमरे के फुटेज के आधार पर महिला चोरी की तलाश की जा रही है. जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

ये भी पढ़ें "देर रात को मैसेज करता और फोटो-वीडियो भेजता है अतिथि शिक्षक..."  महिला प्राध्यापक और छात्रा ने लगाए गंभीर आरोप

Advertisement

ये भी पढ़ें डॉक्टर के बंगले में इलाज कराने गए मरीजों के साथ हुई  मारपीट, इस बात को लेकर हुआ था जमकर विवाद, FIR दर्ज

Topics mentioned in this article