विज्ञापन

 "देर रात को मैसेज करता और फोटो-वीडियो भेजता है अतिथि शिक्षक..."  महिला प्राध्यापक और छात्रा ने लगाए गंभीर आरो

Ujjain News: उज्जैन के एक विश्वविद्यालय की प्राध्यापक और छात्रा ने अतिथि शिक्षक पर गंभीर आरोप लगाए हैं. इस मामले के बाद एबीवीपी ने भी जमकर प्रदर्शन किया है. 

 "देर रात को मैसेज करता और फोटो-वीडियो भेजता है अतिथि शिक्षक..."  महिला प्राध्यापक और छात्रा ने लगाए गंभीर आरो

Madhya Pradesh News: मध्यप्रदेश के उज्जैन स्थित विक्रम विश्वविद्यालय में एक महिला प्राध्यापक और छात्राओं ने एक अतिथि शिक्षक और छात्र नेता पर गंभीर आरोप लगाए हैं. दावा किया कि दोनों काफी समय से देर रात मैसेज और फोटो वीडियो बनाकर प्रताड़ित कर रहे है. घटना के विरोध में एबीवीपी ने यूनिवर्सिटी का घेराव किया तो कुलपति ने दोनों पर कार्रवाई कर दी.

विक्रम विश्वविद्यालय में अभा विद्यार्थी परिषद के आदर्श चौधरी व सिद्धार्थ यादव बड़ी संख्या में साथियों के साथ पहुंचकर प्रदर्शन किया. उन्होंने कुलगुरु अर्पण भारद्वाज व कुलसचिव डॉ.अनिल शर्मा को फार्मेसी अध्ययनशाला के अतिथि शिक्षक नरेंद्र मंदोरिया और छात्र नेता गौरव जाटव के खिलाफ ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की. 

आरोप लगाए कि मंदोरिया काफी समय से महिला प्राध्यापक व छात्राओं को देर रात मैसेज करता है. उनके इशारे पर जाटव प्राध्यापक के वीडियो व फोटो बनाता है. दोनों प्राध्यापक व छात्राओं के सामने अश्लील वीडियो देखते हैं. मंदोरिया उनके चेहरे पर अश्लील घड़ लगाकर वीडियो,फोटो बनाकर वायरल करने के धमकी देता है.

तेजाब फेंकवाने की धमकी का भी आरोपी

परिषद की प्रांत छात्रा प्रमुख दामिनी बिरथरे ने बताया कि मंदोरिया महिला प्राध्यापक को लंबे समय से लैंगिक प्रताड़ना करता आ रहा है. वह प्राध्यापक और छात्राओं को धमकाता है कि इंदौर में एक महिला अध्यापिका को तेजाब डालकर मारा था वैसे ही तुमको भी तेजाब डलवाकर मरवा सकता हूं. इसलिए  मंदोरिया को विभाग से कार्य मुक्त कर छात्र जाटव को निष्कासित किया जाए. 

ये भी  पढ़े डॉक्टर के बंगले में इलाज कराने गए मरीजों के साथ हुई  मारपीट, इस बात को लेकर हुआ था जमकर विवाद, FIR दर्ज

 पैसे लेकर किया आंदोलन

छात्र संगठन ने प्रदर्शन करते हुए गंभीर आरोप लगाने पर कुलगुरू प्रो. भारद्वाज ने जांच के लिए कमेटी बना दी. वहीं उन्होंने अतिथि शिक्षक मंदोरिया को विभाग से हटाने व छात्र गौरव जाटव को निष्कासित भी कर दिया. मामले में शिक्षक मंदोरिया ने शिकायत को झूठा बताया. दावा किया कि विद्यार्थी परिषद ने जिन शिक्षिकाओं  और छात्रा के खिलाफ 14 जुलाई को विरोध किया था. उन्हीं से पैसे लेकर परिषद उनके समर्थन में मेरे खिलाफ आंदोलन कर रहे है.

ये भी पढ़ें दुकानदार पर बदमाशों ने बोला लाठी, कुल्हाड़ी और अवैध कट्टे से हमला, SP से शिकायत कर कार्रवाई की मांग

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close