ग्वालियर ज्वैलर्स फायरिंग केस: पुलिस ने पांचों बदमाशों को दबोचा, झांसी से बुलाया था शूटर

Gwalior Firing Case: ग्वालियर पुलिस ने मुरार के सदर बाजार में सर्राफा कारोबारी पर अंधाधुंध फायरिंग की सनसनीखेज वारदात का खुलासा करते हुए मास्टरमाइंड, इनामी सरगना और झाँसी से बुलाए गए शूटर समेत पाँच बदमाशों को 48 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Murar Jewelers Firing Case: ग्वालियर के मुरार में सर्राफा कारोबारी पर हुए जानलेवा हमले और प्रतिष्ठानों पर की गई ताबड़तोड़ फायरिंग मामले में ग्वालियर पुलिस क़ो बड़ी क़ामयाबी मिली है. पुलिस  ने घटना के 48 घंटे के भीतर ही न सिर्फ इस सनसनीखेज  घटना का खुलासा किया है बल्कि  पांच बदमाशों को गिरफ्तार भी कर लिया है. गौरतलब है कि मध्य प्रदेश चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने ग्वालियर पुलिस को बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया था हालांकि  पुलिस ने 24 घंटे से पहले ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है.  

मास्टरमाइंड अरविंद यादव और साथी पकड़े गए

एसएसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि पूरी घटना को अंजाम देने वाले  मास्टरमाइंड अरविंद यादव, शूटर हिमांशु यादव उर्फ छोटू को जौरासी के जंगलों से गिरफ्तार किया है. इस गैंग के सरगना  इनामी बदमाश कपिल यादव को 24 नवंबर को बंधौली के जंगल में शॉर्ट एनकाउंटर के बाद  पकड़ा गया था जबकि बदमाश अमन यादव मेला ग्राउंड से 23 नवंबर की रात पकड़ा गया. आज बुधवार को बदमाश अमित यादव को बड़ागांव से गिरफ्तार कर लिया गया है. बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने फायरिंग में किए हथियार, कारतूस और लाठी भी जब्त की हैं. 

झाँसी से बुलाए गए शूटर हिमांशु यादव का खुलासा

गिरफ्तार किए गए पाँच बदमाशों में से एक का नाम हिमांशु यादव उर्फ छोटू है, जिसे पुलिस ने घटना के मास्टरमाइंड अरविंद यादव के साथ जौरासी के जंगलों से पकड़ा है. पुलिस पूछताछ में यह खुलासा हुआ कि हिमांशु यादव उर्फ छोटू को विशेष रूप से यूपी के झाँसी से फायरिंग की इस वारदात को अंजाम देने के लिए बुलाया गया था. हिमांशु यादव शातिर इनामी बदमाश कपिल यादव की गैंग का ही सदस्य है.उसे कपिल यादव के निर्देश पर ही जानलेवा हमला और दहशत फैलाने के उद्देश्य से ग्वालियर लाया गया था. झांसी से शूटर को बुलाने की इस घटना से यह साफ होता है कि गैंग ने इस वारदात को पूरी योजना के साथ अंजाम दिया, जिसका मुख्य उद्देश्य कारोबारी को डराकर क्षेत्र में अपनी दहशत कायम करना था. 

कपिल यादव गैंग के सदस्य हैं सभी

एसएसपी ने बताया कि  इस पूरे यादव गैंग को इनामी कपिल यादव ऑपरेट करता है.बीते साल  कपिल पर NSA की करवाई हो चुकी है. उस पर दो दर्जन से अधिक हत्या,हत्या के प्रयास और लूट के मामले दर्ज हैं. जबकि गैंग के हर सदस्य पर भी शहर के अलग-अलग थानों में अनेकों अपराध दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस बदमाशों से पूछताछ में जुटी हुई है.आपको बता दें कि बीते सोमवार को मुरार थाना क्षेत्र के सदर बाजार में सर्राफा कारोबारी महावीर जैन के उदय ज्वैलर्स और एक विवाह साड़ी के शोरूम पर चार हथियारबंद नकाबपोश बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की थी. घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया था.. बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए ग्वालियर SSP ने सभी बदमाशों पर 10-10 हजार रुपए का इनाम घोषित भी किया था. 
ये भी पढ़ें: "इन्हें सबक सिखाओ" मां की यह बात सुन कहर बनकर टूटा बेटा, चाचा की अंधाधुंध फायरिंग में भतीजे की मौत; दो घायल

Advertisement