बदमाशों ने पुलिस कांस्टेबल को मारी गोली, सड़क पर तड़प रहे आरक्षक को पूर्व विधायक ने पहुंचाया अस्पताल

ग्वालियर में एक पुलिस कांस्टेबल को बदमाशों ने गोली मार दी. इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक बड़ी खबर है. यहां एक पुलिस कांस्टेबल को बदमाशों ने गोली मार दी. इंदौर और ग्वालियर के बीच में ये घटना हुई है. घायल कांस्टेबल सड़क पर काफी देर तक तड़पता रहा. यहां से गुजर रहे पूर्व विधायक ने अपनी गाड़ी में बैठाकर फौरन अस्पताल पहुंचाया. जहां घायल पुलिसकर्मी का इलाज जारी है.

ये है घटना 

जानकारी के मुताबिक पुलिसकर्मी प्रमोद त्यागी इंदौर में पदस्थ है. अपने बीमार पिता क़ो देखने के लिए बाईक से  इंदौर से ग्वालियर जा रहा था . इस बीच पनिहार टोल टैक्स से पहले बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. इसका विरोध करने पर लूटेरों ने कांस्टेबल के सीने में गोली मार दी. जिसे वह बेहोश होकर नीचे गिर पड़ा. बदमाश मोबाइल और पैसे लूट कर फरार हो गए. .घटना गुरुवार रात 8:30 बजे आगरा-मुंबई राजमार्ग पर घाटीगांव-पनिहार के बीच हुई.

पूर्व विधायक ने पहुंचाया अस्पताल 

इस घटना के बाद लूटेरे भाग गए. कांस्टेबल प्रमोद घायल अवस्था में काफी देर तक सड़क पर पड़े और तड़पते रहे. वहां से गुजर रहे कांग्रेसी नेता एवं पूर्व विधायक सतपाल सिंह सिकरवार ने अपनी गाड़ी में घायल को बिठाया. तुरंत उसे अस्पताल लेकर पहुंचे. जयारोग्य अस्पताल में भर्ती करवाया. घायल का इलाज कर रहे डॉक्टरो ने बताया कि  सिपाही प्रमोद के सीने पर राइट साइड में गोली का छर्रा लगा है. वह सीने में हार्ट के दूसरे हिस्से में फंसा  है,  स्थिति गंभीर है. घायल सिपाही ने बताया कि वह इंदौर के राजेंद्र नगर थाने में पदस्थ है. पिता की बीमारी का पता चलने पर उसने छुट्टी ली थी लेकिन ट्रेन व बस नहीं मिलने पर वह बाइक से ही ग्वालियर निकल आया. यहां  पहुंचा तो उसके साथ यह घटना हो गई. सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है. इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. 

ये भी पढ़ें Suspend: रामानुजगंज-बलरामपुर के प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी सस्पेंड, इस काम में की थी भारी गड़बड़ी


 

Topics mentioned in this article