Lokayukt Raid: ढाई किलो सोने के बिस्किट, 75 लाख कैश...ग्वालियर का रिटायर्ड आबकारी अधिकारी निकला धनकुबेर

MP News: ग्वालियर में रिटायर्ड सहायक जिला आबकारी अधिकारी के घर लोकायुक्त का छापा पड़ा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
okayukta raids the house of retired Assistant District Excise Officer

Lokayukt Team Raid: मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक बड़ी खबर है. यहां रिटायर्ड सहायक जिला आबकारी अधिकारी के घर लोकायुक्त का छापा पड़ा है. इसके बाद हड़कंप मच गया है. इनके ठिकानों से ढाई किलो सोने के आभूषण, सोने के बिस्किट सहित लाखों रुपये कैश भी बरामद किए गए हैं. 

चल रही है कार्रवाई 

बुधवार की सुबह लोकायुक्त की टीम ने रिटायर्ड सहायक जिला आबकारी अधिकारी धर्मेंद्र सिंह भदौरिया के घर पर छापेमारी की कार्रवाई की है. इंदौर और ग्वालियर में लोकायुक्त की टीम कर कार्रवाई कर रही है. इनके ग्वालियर के विवेक नगर के कान्ति कुंज मकान पर कार्रवाई जारी है. बताया जा रहा है कि धर्मेंद्र सिंह भदौरिया इंदौर में निवासरत हैं.

इससे जुड़ा है मामला

ये पूरा मामला आय से अधिक संपत्ति से जुड़ा है. आय से अधिक संपत्ति मिलने की शिकायत के बाद टीम ने आज इनके निवास पर पहुंचकर ये कार्रवाई की है. छापेमारी में ढाई किलो सोने के बिस्किट के साथ आभूषण मिले हैं. इसके अलावा 75 लाख नगद भी जब्त किया गया है. इस छापेमारी में दो फ्लैट, निर्माणाधीन बंगले के साथ कई अचल सम्पत्तियां, इंदौर सहित ईटावा, ग्वालियर में भी कई बीघा पुस्तैनी जमीनें, 5 हजार विदेशी मुद्रा यूरो भी जब्त किया गया है., जिनका मूल्य साढ़े चार लाख रुपये है. बता दें कि ये अफसर फाइव स्टार में मुफ्त पार्टी से भी चर्चित हुए थे. तत्कालीन कलेक्टर मनीष सिंह ने भदौरिया पर कार्रवाई की थी.

ये भी पढे़ंग्वालियर पुलिस अलर्ट मोड पर, चप्पे-चप्पे पर भारी सुरक्षाबल तैनात, आईजी, डीआईजी और SSP भी सड़कों पर उतरे

Advertisement

ये भी पढ़ें छिंदवाड़ा में कफ सिरप मामले में SIT ने की पांचवी गिरफ्तारी, 3 मेडिकल स्टोर्स के लाइसेंस भी निरस्त

Topics mentioned in this article