MP: 4 साल बाद ससुर को मिली राहत! बेवा बहू के गुजारा भत्ता मांगने पर हाईकोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला, जानें क्या है पूरा मामला?

MP Highcourt News: ग्वालियर हाईकोर्ट ने मुस्लिम बेवा के अपने ससुर से गुजारा भत्ता मांगने के मामले में बड़ा फैसला सुनाया है. आइए जानते हैं कोर्ट ने इस मामले में क्या कहा ? 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश हाई कोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ ने विधवा को गुजारा भत्ता देने के मामले में एक बड़ा फैसला सुनाया है. इसमें कहा गया है कि मुस्लिम विधि के अनुसार विधवा बहू को गुजारा भत्ता देने के मामले में  ससुर को बाध्य नहीं किया जा सकता है.

इस मामले में हाईकोर्ट ने मजिस्ट्रेट कोर्ट का आदेश निरस्त कर दिया है. पौने चार साल पहले मजिस्ट्रेट कोर्ट ने ससुर को आदेश दिया था कि वह अपनी विधवा बहू को गुजारा भत्ता दे. इस आदेश के खिलाफ ससुर कानूनी लड़ाई लड़ते हुए हाईकोर्ट पहुंचा था. 

यह है पूरा मामला

बशीर खान के बेटे शरीफ का निकाह इशरत बानो के साथ 14 जून 2011 को हुआ था. 30 जून 2015 को शरीफ की मौत हो गई इसके बाद उसकी देव इशरत वाहनो ने शिवपुरी न्यायालय के मजिस्ट्रेट कोर्ट में घरेलू हिंसा अधिनियम के तहत एक आवेदन पेश किया था.जिसमें अपने ससुर से ₹40000 प्रतिमाह  गुजारा भत्ता दिलाने की मांग की थी. सुनवाई के बाद 9 फरवरी 2021 को मजिस्ट्रेट कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए ससुर को आदेश दिया कि वह अपने बेटे की विवाह को ₹3000 प्रतिमा गुजारा भत्ता दे.

Advertisement
इसके खिलाफ ससुर बशीर खान ने पहले  एडीजे कोर्ट शिवपुरी में अपील की. एडीजे कोर्ट ने भी 21 जनवरी 2022 को पूर्व में दिए गए आदेश को यथावत रखने का फैसला सुनाया.

हाईकोर्ट पहुंचा ससुर 

एडीजे कोर्ट से भी रियायत न मिलने के बाद ससुर बशीर खान इस फैसले के खिलाफ हाई कोर्ट की शरण में पहुंचा था. एडवोकेट अक्षत जैन की ओर से तर्क दिया गया कि जिस समय शरीफ जिंदा था, उस समय भी उसकी पत्नी इशरत अलग रहती थी. याची बुजुर्ग व्यक्ति है और मुस्लिम समुदाय से ताल्लुक रखता है. मुस्लिम लॉ के अनुसार भी पिता को बेटे की बेवा  को भरण पोषण करने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता है.इसलिए निचली कोर्ट द्वारा दिए गए ₹3000 माहवार गुजारा भत्ता देने के आदेश को निरस्त किया जाए. 

Advertisement

ये भी पढ़ें डिप्टी कलेक्टर, दो तहसीलदार और सरपंच ने की हाईकोर्ट की अवमानना! नोटिस पर डिवीजन बेंच ने ...जानें क्या है मामला

आदेश किया निरस्त 

इस मामले में सुनवाई के बाद कोर्ट ने याची की क्रिमिनल रिवीजन को स्वीकार करते हुए जस्टिस हरदेश ने कहा कि मुस्लिम विधि के अनुसार विधवा बहू को भरण पोषण देने के लिए ससुर को बाध्य नहीं किया जा सकता है. हाई कोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ ने शिवपुरी मजिस्ट्रेट न्यायालय के बहु को ₹3000 प्रति माह गुजारा भत्ता देने के आदेश को निरस्त कर दिया.

Advertisement

ये भी पढ़ें MP: खाद के साथ छिपा रखा था विस्फोटक का जखीरा, देखते ही फटी रह गई अफसरों की आंखें, FIR दर्ज

Topics mentioned in this article