Indore News: युवती को लगी आंख में गोली, अस्पताल में छोड़कर भागे कुछ लोग

Crime News: इंदौर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. आंख में गोली लगने के बाद घायल हालत में एक युवती को कुछ लोग अस्पताल में छोड़कर भाग निकले. मामले में लसुड़िया थाना पुलिस जांच कर रही है. आइए आपको पूरे मामले की विस्तार से जानकारी देते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
आंख में गोली लगने के बाद युवती का हो रहा इलाज

Crime News in Hindi: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया. शहर में देर रात लसूडिया थाना क्षेत्र में एक गोली कांड (Fire Shot) की घटना सामने आई. 24 वर्षीय युवती को आंख में गोली लगने के बाद कुछ लोग उसे बॉम्बे हॉस्पिटल (Bombay Hospital) लेकर पहुंचे. घायल युवती का नाम भावना है जो ग्वालियर (Gwalior) में रहती है. अस्पताल में डॉक्टरों ने जब युवती के साथ आए लोगों से घटना के बारे में जानकारी लेने की कोशिश की, तब युवती के परिवार को बुलाने का बहाना देकर युवक फरार हो गए.

युवती को गोली लगने के मामले में पुलिस कर रही जांच

पुलिस को दी गई जानकारी

गुरुवार की देर रात कुछ युवक एक युवती को घायल हालत में इंदौर के बॉम्बे हॉस्पिटल लेकर पहुंचे. डॉक्टरों ने बताया कि युवती को आंख में गोली लगी थी. मामले में जब डॉक्टरों ने अधिक जानकारी लेने के लिए युवकों से पूछताछ की, तो वे अस्पताल से भाग निकले. पूरी घटना की जानकारी अस्पताल प्रबंधन ने लसूडिया पुलिस को दी, जिसमें अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :- 18 घंटे से रोड पर शव रखकर कर रहे प्रदर्शन, परिजनों की मांग-हत्या का मामला हो दर्ज, नहीं पहुंचे पुलिस प्रशासन के अधिकारी

Advertisement

ग्वालियर की रहने वाली युवती

मामले में प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि युवती ग्वालियर की रहने वाली है और पूरी घटना महालक्ष्मी नगर की बताई जा रही है. पुलिस पता लगाने में जुटी है कि गोली कैसे चली और उसे अस्पताल में छोड़ने वाले युवक कौन है, जो उसे घायल हालत में वहां छोड़कर भाग निकले. फिलहाल, युवती की हालत खतरे से बाहर है.

Advertisement

एडिशनल डीसीपी ने दी जानकारी

पूरे मामले को लेकर इंदौर के क्राइम एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने कहा कि फिलहाल स्पष्ट नहीं है कि गोली चली है या मारी गई है. प्राथमिक जांच शुरू कर दी गई है. युवती की हालत गंभीर है. घटना के दौरान क्या परिस्थितियों रहीं इसके बारे में वह फिलहाल बोलने की स्थिति में नहीं है. लसूडिया थाना की पुलिस उस इलाके मौजूद सभी सीसीटीवी को खंगाल रही है. जिस गाड़ी से युवती को अस्पताल छोड़ गया था, उसकी पहचान कर ली गई है. जानलेवा हमले के अंतर्गत मुकदमा कायम कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें :- आधा दर्जन से ज्यादा गोवंशों की रहस्यमय मौत, नालों में बह रहा जहरीला पानी

Topics mentioned in this article