ग्वालियर की बेटी आयुषी ढेंगुला बनीं मिस तेलंगाना, 12th में एमपी की टॉपर भी रह चुकी है यह ब्यूटी विद ब्रेन गर्ल

ग्वालियर की आयुषी ढेंगुला ने मिस तेलंगाना 2025 का खिताब जीतकर अपने जिले और राज्य का नाम रोशन किया है. आयुषी ने आईआईएम नागपुर से एमबीए किया है और वर्तमान में अमेरिका की जॉन डियर कंपनी में मार्केटिंग हेड हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

ग्वालियर की बेटी आयुषी ढेंगुला ने मिस तेलंगाना का खिताब जीतकर अपने जिले के साथ राज्य मध्य प्रदेश का भी नाम रोशन किया है. आयुषी ढेंगुला ग्वालियर में एमएलबी कॉलेज कार्यरत प्रोफेसर डॉ पदमा शर्मा और एमएचओ में सहायक चिकित्सा नेत्र अधिकारी मृगांक ढेंगुला की बेटी हैं. वह फिलहाल अमेरिकी कंपनी में मार्केटिंग हेड हैं.

बता दें कि स्टार इंडिया द्वारा फॉर एवर स्टार मिस इंडिया कंप्टीशन चार केटेगरी में आयोजित की गई. आयुषी ढेंगुला ने जयपुर के पांच सितारा होटल रॉयल ऑर्चिड  में पहले राउंड में भाग लिया. इसके बाद दूसरा राउंड जयपुर के रिक्को इंडस्ट्रियल एरिया सीतापुर (Ricco Industrial Area, Sitapura,) में स्थित Zee स्टूडियो जयपुर में आयोजित हुआ.

आयुषी पहले मिस हैदराबाद से फिनाले में गईं. फिर मिस तेलंगाना 2025 का खिताब अपने नाम किया.

ब्यूटी विद ब्रेन, 12वीं में रही थीं एमपी की टॉपर

आयुषी ढेंगुला ने आईआईएम नागपुर (IIM Nagpur) से एमबीए (MBA) किया है और अभी अमेरिका की जॉन डियर कंपनी में मार्केटिंग हेड हैं. आयुषी पहले भी एमपी में अपना नाम रोशन कर चुकी हैं. 2018 में वह 12वीं में कॉमर्स सब्जेक्ट में मध्य प्रदेश की टॉपर रही थीं. उन्होंने 500 में से कुल 479 अंक प्राप्त किए थे. उन्होंने शिवपुरी के गुरुनानक उ.मा.वि. से पढ़ाई की थी.

ये भी पढ़ें- खौफनाक: पति की लाश के किए छोटे-छोटे टुकड़े, फिर लगाए ठिकाने; पत्नी ने लवर के साथ मिल ग्राइंडर से काटे हाथ-पैर

Advertisement