एमपी का गुटखा चोर! दुकान में घुसकर पहले समेटी नगदी, फिर गुटखा-सिगरेट के पैकेट ले भागा बदमाश; Viral Video

ग्वालियर के हजीरा थाना क्षेत्र में रात के अंधेरे में घुसे चोरों ने एक जनरल-स्टोर से नगदी और गुटखा-सिगरेट पैकेट चुरा लिए. सीसीटीवी फुटेज वायरल हो चुका है जिसमें चोर बोरी में सामान भरकर निकलते दिख रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

MP theft Incident: ग्वालियर में चोरी की अजीबोगरीब वारदात सामने आई है. बीती रात हजीरा थाना क्षेत्र में एक चोर ने ऐसी वारदात को अंजाम दिया, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है. बदमाश ने पहले दुकान के ताले तोड़े, फिर नगदी समेटी. इसके बाद चोर गुटखा-सिगरेट के पैकेट लेकर भाग निकला. पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

जनरल स्टोर को बनाया निशाना

यह घटना हजीरा थाना इलाके के यादव धर्मकांटा के पास स्थित कृष्णा जनरल स्टोर की है. देर रात चोर ने दुकान के शटर के नीचे गड्ढा बनाकर अंदर प्रवेश किया. अंदर पहुंचते ही उसने काउंटर में रखी नगदी, एक मोबाइल फोन और दुकान में रखे कई महंगे गुटखा-सिगरेट के पैकेट चुरा लिए. चोर इतनी चालाकी से वारदात को अंजाम देकर भागा कि किसी को भनक तक नहीं लगी.

सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में यह पूरा मामला रिकॉर्ड हो गया. फुटेज में चोर स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है, जो गुटखे की लड़ी और सिगरेट के पैकेटों को बोरी में भरकर ले जा रहा है. वीडियो में यह भी दिख रहा है कि बदमाश दुकान के अंदर बड़ी सफाई से माल समेट रहा है और बार-बार सामान भरने के लिए लौटकर आता है.

करीब डेढ़ लाख का माल चोरी

दुकान संचालक दिनेश कुमार राठौर ने बताया कि वह रात करीब 11 बजे दुकान बंद करके घर चले गए थे. सुबह उन्हें सूचना मिली कि दुकान का शटर टूटा हुआ है. जब वे पहुंचे, तो देखा कि दुकान में रखी पूरी नकदी, मोबाइल और करीब डेढ़ लाख रुपये का सामान गायब है. यह देखकर उनके होश उड़ गए.

Advertisement

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ के 'दानवीर'! दाऊ कल्याण सिंह ने दान की थी 1700 एकड़ जमीन; उनके नाम पर राज्य अलंकरण देने की मांग

ठंड के साथ बढ़ रहीं चोरी की वारदातें

ग्वालियर में ठंड बढ़ने के साथ ही चोरी की घटनाएं भी तेजी से बढ़ी हैं. रात में सन्नाटा होने के कारण चोरों को वारदात को अंजाम देने का मौका मिल जाता है. पुलिस बार-बार गश्त का दावा कर रही है, लेकिन चोरों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है. इस घटना ने फिर से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

Advertisement

पुलिस जांच में जुटी

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में ले लिया है और बदमाश की पहचान के प्रयास कर रही है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं, स्थानीय लोग इस घटना के बाद दहशत में हैं और पुलिस से रात में गश्त बढ़ाने की मांग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Unclaimed Aadhaar Card:सड़क किनारे बड़ी संख्या में जमीन पर बिखरे मिले आधार कार्ड, कचरा गाड़ी से गिरने की आशंका

Advertisement