Gwalior: मंदिर से घंटा चुराने वाला गिरोह पकड़ाया, कबाड़ी भी दबोचे गए, मंदिरों के 49 घंटे और बाइक जब्त

MP Thieves gang: ग्वालियर पुलिस ने लंबे समय से मंदिरों में चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे घंटा चोर गिरोह को पकड़ा है. पुलिस ने मंदिरों से घंटा चुराने वाले दो चोर, तीन कबाड़ी व्यापारियों को गिरफ्तार किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Gwalior Crime News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर पुलिस ने मंदिरों से घंटा चोरी करने वाली शातिर घंटा चोर गैंग के पांच आरोपियों को चोरी के माल सहित गिरफ्तार किया है. जिनमें चोरी के घंटे खरीदने वाले तीन कबाड़ी भी शामिल हैं. पुलिस ने घंटा चोर गैंग से छह महीने में चोरी किए गए तीन क्विंटल वजनी वाले 49 घंटे, लोहा काटने का कटर, इलेक्ट्रोनिक तोल कांटा, 14200 रुपये नगदी और घटना में प्रयुक्त एक बाइक भी बरामद की है. पकड़े गए घंटा चोरों ने जिले के आरोन, टेकनपुर, डबरा देहात, पिछोर और डबरा शहर से मंदिरों से घंटे चोरी किये थे.

मंदिर से घंटा चोरी करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार

दरअसल, मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस टीम ने लक्ष्मीगंज एबी रोड शमशान घाट के पास मोटरसाइकिल सवार सोनू सोलंकी और महेश कुशवाह को गिरफ्तार किया था. जिसमें आरोपी सोनू सोलंकी के घर से 52 किलो वजनी पीतल घंटा और आरोपी महेश कुशवाह के निवास से 20 किलो वजनी का पीतल घंटा और लोहा काटने का कटर, हथोड़ा, प्लास और घटना में प्रयुक्त स्प्लेंडर मोटर साइकिल को जब्त किया गया.

आरोपियों के पास से चोरी का सामान जब्त

पकड़े गए आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की गई, पूछताछ में आरोपियों ने अपने तीसरे साथी धर्मेन्द्र जाटव के साथ मिलकर मंदिरो से घंटे चोरी करना बताया. आरोपी चोरी के घंटे कबाड़ी रामकिशोर राठौर, पूरन सिंह राठौर और सुरेन्द्र राठौर को बेचे थे. पुलिस ने इन तीनों के घरों से चोरी किए घंटे और नगदी भी बरामद की है.

कबाड़ी कारोबारी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस पूछताछ में पता लगा है कि शहर के अन्य कबाड़ी कारोबारी रवि बंसल और अशोक वर्मा को भी चोरों द्वारा घंटे बेचे गए हैं. पुलिस ने इन्हें भी सह आरोपी बनाया है. फिलहाल पुलिस पूरी गैंग की शातिर सदस्य की तलाश में जुटी है. 

Advertisement

ये भी पढ़े: Monsoon 2025: MP में मानसून की दस्तक ! इन जिलों से हुई एंट्री, कितनी बारिश होने की संभावना? आज कैसा रहेगा मौसम

Topics mentioned in this article