'ड्रीम गर्ल' देखकर बना ‘पूजा’, कई युवकों को लगाया चूना, वीडियो में देखें ठग की करतूत

MP News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक ठग ने "पूजा" बनकर कई युवकों को अपने झांसे में लेकर चूना लगाया. आरोपी दुर्गेश सिंह तोमर ने लड़की की आवाज निकालकर युवकों को कॉल किया और उन्हें ब्लैकमेल किया.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
सांकेतिक तस्वीर

Cyber crime in Gwalior: उसकी आवाज सुनकर कोई नहीं कहेगा कि ये किसी पुरूष की आवाज है. एकदम महिला की तरह आवाज. ऐसे तो वह मिमिक्री आर्टिस्ट बनकर लोगों का मनोरंजन कर सकता था, नाम भी कमा सकता था लेकिन इसने ठगी का रास्ता चुना और कई युवकों को अपने झांसे में लेकर चूना लगाया. अब यह पुलिस की गिरफ्त में है. 

अगर आपने आयुष्मान खुराना अभिनीत फिल्म ड्रीम गर्ल देखी होगी तो इस ठग को समझने में आसानी होगी. आरोपी युवक ने इसी फिल्म को देखकर पूजा बनने की ठानी. लड़की की आवाज निकालकर यह कई युवकों को कॉल करने लगा फिर धीरे-धीरे उनको झांसे में लेने में लगा. 

Advertisement

आगरा पुलिस बीती रात ग्वालियर पहुंची और उसे बताया गया कि एक लड़की युवाओं को ब्लेकमेल कर रही हैं और सर्विलांस के जरिये पता चला है कि वह ग्वालियर मे हैं. वह अपना नाम पूजा बताती हैं. पुलिस ने जब घेराबंदी करके पिन पॉइंट छापा डाला तो वहां पता चला कि पूजा कोई लड़की नहीं बल्कि लड़का है जिसका असली नाम दुर्गेश सिंह तोमर है. वह लड़की की आवाज मे युवकों से बात कर उन्हें फंसाता हैं और फिर उन्हें ब्लेकमेल करता है. 

Advertisement

ऐसे करता था ब्लैकमेल

मामला मध्य प्रदेश के ग्वालियर का है, जहां अनेक युवकों से ठगी के आरोप में पुलिस ने दुर्गेश सिंह तोमर को गिरफ्तार किया है. आरोपी "पूजा" को यूपी  की आगरा पुलिस ने ग्वालियर आकर पकड़ा. दुर्गेश ने कई लड़कियों के नाम से सोशल मीडिया पर अकाउंट बना रखा है. वह न्यूड फोटो भेजकर लड़कों को अपने जाल में फंसाता था. इसके बाद वह पैसों के लिए ब्लैकमेल करता था.

Advertisement

पूछताछ में पूजा उर्फ़ दुर्गेश तोमर ने बताया कि उसे युवाओं को ठगने का यह आइडिया आयुष्मान खुराना की फ़िल्म ड्रीम गर्ल देखकर आया. यहीं से उसके दिमाग़ मे लोगो को ठगने का यह आइडिया आया है क्योंकि युवा लड़कियों के प्रति जल्द आकर्षित हो जाते हैँ. उसने लड़कियो की आवाज निकालकर बातचीत करने की प्रेक्टिस की और फिर इसने सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर पूजा के नाम से फर्जी अकाउन्ट बनाये और फिर उनके जरिये युवाओं को जोड़कर पहले उनसे दोस्ती करता है और फिर धीरे धीरे उन्हें बातों के जरिये प्रेम जाल मे फंसाता है. ज़ब उसका रुझान दिखता हैं तो फिर उसे अश्लील कंटेंट भेजता हैं. इसके बाद उसके फोटो और वीडियो मंगवाकर उनकी मारफिंग कर उन्हें भेजकर ब्लेकमैलिंग शुरू कर देता हैं. इस ट्रिक के जरिये वह देश भर के सैकड़ो युवाओं को अपना शिकार बना चुका है. 

उसने यह भी खुलासा किया कि सोशल मीडिया पर वह पूजा के अलावा अन्य नामो से भी फर्जी अकाउन्ट बनाकर लोगो को ब्लैकमेल कर ठग चुका है. अब आगरा पुलिस उसे अपने साथ लेकर गई है. पुलिस उसे कोर्ट से रिमांड लेकर पूछताछ करेगी. पुलिस उसके मोबाइल डेटा की भी जांच करेगी. साथ ही यह पता करने की भी कोशिश करेंगी कि इसके साथ इसका कोई गैंग तो नही है. 

आवाज सुनकर रह जाएंगे दंग 

पकड़े जाने के बाद तोमर ने वह आवाज भी सुनाई जिसके जरिए वह युवकों को अपने जाल मं फंसाता था. हूबहू वह किसी लड़की की तरह बात करके युवकों को आकर्षित करने की कोशिश करता था. उसके चंगुल मं फंसने के बाद युवक खुद को ठगा महसूस करते थे. 

पकड़े जाने के बाद उसने बातचीत का एक डेमो भी किया. उसकी मोबाईल पर बात कराई गई जिसमें वह अपने एक शिकार से बात कर रहा है. आप यहां दुर्गेश उर्फ पूजा की आवाज सुन सकते हैं जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. 

ये भी पढ़ें- ऐसे मारा गया खूंखार नक्सली हिड़मा का गुरु बसवराजू, समझिए 10 Points में मुठभेड़ की पूरी कहानी

 
 

Topics mentioned in this article