'लड़का इनकम टैक्स ऑफिसर, कोलकाता में पोस्टिंग...' शादी के 21 महीने बाद खुलासा हुआ तो लड़की के पैरों तले खिसक गई जमीन

Gwalior News: महिला ने ससुराल वालों से सवाल किए, तो उसके साथ प्रताड़ना की गई. महिला का आरोप है कि पति ने खुद को इनकम टैक्स ऑफिसर बताते हुए दहेज में 70 लाख रुपये और एक कार की मांग की थी.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

Fraud Marriage: ग्वालियर की एक महिला इंजीनियर की शादी आईटी ऑफिसर (Income Tax Officer) से कराई गई... जिसकी पोस्टिंग कोलकाता में थी... लेकिन शादी के 21 महीने बाद जो खुलासा हुआ, उससे लड़की के पैरों तले जमीन खिसक गई... उसका पति न तो इनकम टैक्स ऑफिसर है और न ही उसकी कोलकाता में कोई पोस्टिंग. जब महिला ने ससुराल वालों से सवाल किए, तो उसके साथ प्रताड़ना की गई. पति ने खुद को इनकम टैक्स ऑफिसर बताते हुए दहेज में 70 लाख रुपये और एक कार की मांग की थी.

विरोध करने पर महिला के साथ मारपीट की गई और उसे घर से निकाल दिया गया. इसके बाद महिला इंजीनियर ने मामले की शिकायत ग्वालियर पुलिस से की. जांच के बाद पुलिस ने उसके पति पर एफआईआर दर्ज की है. 

बेटे को इनकम टैक्स ऑफिसर बताया

पुलिस द्वारा की गई जांच में पता चला कि आरोपी के परिवार वाले और पड़ोसी भी युवक को इनकम टैक्स ऑफिसर ही बताते थे, बल्कि यह भी जानकारी मिली है कि महिला का पति फिलहाल दिल्ली की जेल में बंद है, जहां उस पर उसकी प्रेमिका ने दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है.

महिला इंजीनियर से करा दी शादी

पुलिस ने बताया कि शहर के सिटी सेंटर महलगांव निवासी 27 वर्षीय महिला इंजीनियर की शादी 21 अप्रैल 2024 को मुरैना जिले के सबलगढ़ क्षेत्र के कैमारी गांव निवासी महावीर अवस्थी (30) से हुई थी. शादी के समय महावीर के परिजनों ने बताया था कि वो इनकम टैक्स ऑफिसर है और कोलकाता में पदस्थ है. शादी से पहले बातचीत के दौरान महावीर ने खुद को इनकम टैक्स विभाग में टैक्स असिस्टेंट बताया था. इस शादी में महिला के मायके पक्ष ने लगभग 40 लाख रुपये खर्च किए थे.

Advertisement

दहेज में मांगे 70 लाख रुपये

लेकिन शादी के बाद महिला को अनेक बार पति के पद को लेकर संदेह हुआ... कई बार ऐसा हुआ कि उसका पति फोन आने पर यह कहकर अचानक चला जाता था कि अर्जेंट काम आ गया है और उसकी छुट्टी रद्द हो गई है. वह कोलकाता जाने की बात कहकर घर से चला जाता था. पति के बाहर जाने पर सास-ससुर महिला को दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे और 70 लाख रुपये और एक कार की मांग करने लगे. पति ने भी कहा कि वह इनकम टैक्स ऑफिसर है और इतना पैसा दहेज में लेने का तो उसका हक बनता है. 

सवाल किया तो सास-ससुर ने महिला को घर से निकाला

हालांकि जब महिला ने ससुराल पक्ष के रिश्तेदारों से तफ्तीश की तो उसे पता चला कि उसका पति इनकम टैक्स ऑफिसर नहीं है. जब उसने इस बारे में पति से सवाल किया तो उसने कहा, “जो करना है कर लो.” इसके बाद सास-ससुर ने महिला को घर से बाहर निकाल दिया.

Advertisement

महिला का आरोप- धोखे में रखकर की शादी

महिला ने महिला थाना पड़ाव में शिकायत दर्ज कराई. महिला का आरोप है कि उसे धोखे में रखकर शादी की गई और 40 लाख रुपये उपहार में ले लिए गए. अब उससे और दहेज की मांग की जा रही है. पुलिस जब आरोपी के गांव कैमारी (मुरैना के सबलगढ़ के कैमारी) पहुंची तो ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें भी यही जानकारी थी कि राधेश्याम अवस्थी का बड़ा बेटा महावीर इनकम टैक्स विभाग में बड़ा अधिकारी है और दिल्ली में उसका बंगला है, जबकि छोटा बेटा ग्वालियर में डॉक्टर है.

हालांकि गांव में रंजिश के डर से लोगों ने लिखित बयान देने से इनकार कर दिया. पुलिस ने शादी के कार्ड छापने वाले प्रिंटिंग प्रेस संचालक से भी पूछताछ की. उसने बताया कि शादी का कार्ड उसी ने छापा था और कार्ड में लड़के के पद के रूप में “इनकम टैक्स ऑफिसर” परिजनों के कहने पर ही लिखा गया था.

Advertisement

महिला ने दर्ज कराया केस 

महिला थाना प्रभारी रश्मि सिंह भदौरिया ने बताया कि महिला की शिकायत पर पति और ससुराल पक्ष के खिलाफ धोखाधड़ी कर शादी करने और दहेज मांगने का मामला दर्ज किया गया है. आरोपी के दिल्ली जेल में बंद होने की जानकारी मिली है, जिसकी पुष्टि की जा रही है.

ये भी पढ़ें: पंचायत का फरमान- 'गांव में नहीं रह सकता बामन का परिवार', जानिए सुकमा के इस आदिवासी की दर्द भरी कहानी

Topics mentioned in this article