Gwalior Fort: भाई की डांट से नाराज नाबालिग ने ग्वालियर किले से लगा दी छलांग, झाड़ियों में फंसी, डेढ़ घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन

Gwalior Fort: बड़ी संख्या में पर्यटक सुहाने मौसम का मजा लेने के लिए ग्वालियर किले पर पहुंचे थे. लोग लाइट एंड साउंड पॉइंट पर किले के साथ सेल्फी ले रहे थे. तभी छात्रा ने उस पॉइंट से छलांग लगा दी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Madhya Pradesh News: ग्वालियर में 17 साल की एक नाबालिग छात्रा ने किले से कूदकर जान देने  की कोशिश की, लेकिन छलांग लगाने के बाद वो झाड़ियों में अटक गई. जब लड़की के कूदने का मंजर किले पर मौजूद लोगों ने देखा तो उन्होंने फटाफट पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद नाबालिग को झाड़ियों से निकाला और तत्काल अस्पताल भिजवाया. 

ग्वालियर किले से छात्रा ने लगा दी छलांग

पुलिस पूछताछ में छात्रा ने बताया कि भाई ने उसे डांट दिया था, इसलिए वो किले से कूदकर खुदकुशी की कोशिश की. फिलहाल पुलिस ने नाबालिग के परिजनों को सूचना देकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

लाइट एंड साउंड पॉइंट से छात्रा ने लगाई छलांग

घटना शनिवार की है. बड़ी संख्या में पर्यटक सुहाने मौसम का मजा लेने के लिए ग्वालियर किले पर पहुंचे थे. लोग लाइट एंड साउंड पॉइंट पर किले के साथ सेल्फी ले रहे थे. तभी छात्रा ने उस पॉइंट से छलांग लगा दी. आसपास खड़े लोगों ने जैसे ही यह मंजर देखा तो उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी.

झाड़ियों में फंसी छात्रा

सूचना मिलते ही किले पर स्थित पुलिस चौकी में पदस्थ कॉन्स्टेबल ऋषि सिंह तोमर मौके पर पहुंचे. वो आसपास खड़े लोगों की मदद से रस्सी के जरिए किला तलहटी में अकेले ही उतर गए. उन्होंने वहां जाकर देखा तो पाया कि नाबालिग की सांसें चल रही है. जिसके बाद उन्होंने तत्काल सीनियर पुलिस अधिकारी के साथ नगर निगम की रेस्क्यू टीम को मौके पर बुलाया.

Advertisement

डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकाला गया

तोमर ने बताया कि मुझे सूचना मिली थी कि एक बच्ची किले से कूद गई है. हम 15 से 20 मिनट के अंदर वहां पहुंच गए. हालांकि खाई ज्यादा थी, इसलिए नीचे से टीम नहीं पहुंच पा रही थी. हम रस्सा लेकर नीचे गए. रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रस्सी की मदद से नाबालिग बच्ची को किला तलहटी से खींचकर सुरक्षित ऊपर लाया गया. उसे हल्की चोटें आई हैं. इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़े: Mahtari Vandan Yojana: महतारी वंदन योजना से वंचित महिलाओं के लिए खुशखबरी, 15 अगस्त से भरे जाएंगे फॉर्म, ऐसे जुड़वा सकते हैं अपना नाम

Advertisement
Topics mentioned in this article