Pink Booth: दिल्ली की तर्ज पर ग्वालियर में भी पिंक पुलिस चौकी शुरू, सिर्फ महिला अफसरों की रहेगी तैनाती; जानिए वजह

Madhya Pradesh Hindi News: मध्य प्रदेश का पहली पिंक पुलिस चौकी खुल गई है. इसमें पूरा स्टाफ महिलाओं का रहेगा. पिंक बूथ खोलने का मतलब महिलाओं के खिलाफ पढ़ते अपराध को रोकना है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Gwalior First Women Police Chowki: महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने की दिशा में अब मध्य प्रदेश में भी दिल्ली की तर्ज पर पिंक पुलिस चौकी (Pink Police Chowki) बनाने की शुरुआत हुई है. इनमें महिला पुलिस अफसरों के साथ महिला कांस्टेबल की रोस्टर में तैनाती की जाएंगी. ग्वालियर चंबल संभाग की पहली "पिंक पुलिस चौकी" की शुरुआत ग्वालियर जिले से हुई और आने समय में इनकी की संख्या भी बढ़ाई जाएगी.

महिलाओं की सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए पिंक बूथ (Pink Booth) की शुरुआत ग्वालियर जिले के सबसे व्यस्ततम क्षेत्र सराफा बाजार में की गई, क्योंकि महाराज बाडा, सराफा बाजार सहित कई ऐसी मार्केट हैं, जहां युवतियों ओर महिलाओं का काफी आना-जाना रहता है. यहां जेब काटने और छेड़खानी के कई मामले सामने आते हैं. अब इन अपराधों पर लगाम कसने के लिए "पिंक बूथ" खोला गया है, जहां सुबह से रात तक महिला पुलिसकर्मी तैनात रहेगी और  शिकायत मिलते ही तुरंत एक्शन लेगी. साथ ही बूथ पर हेल्प लाइन नंबर भी दर्ज किया गया है, जिस पर कॉल कर मदद ली जा सकती हैं.

Advertisement

क्या बोले एसएसपी

"पिंक पुलिस चौकी" को लेकर ग्वालियर SSP धर्मवीर सिंह यादव का कहना है कि मध्य प्रदेश सरकार की मंशा के मुताबिक महिलाओं की सुरक्षा पुलिस की पहली प्राथमिकता है. इसी कड़ी में महिलाओं के लिए क्राइम फ्री (Crime Free) माहौल बनाया जाएगा. महिलाओं के साथ घटित होने वाले अपराध के दौरान भी तत्परता के साथ पिंक पुलिस चौकी में जीरो पर कायमी भी दर्ज की जाएगी. इसके साथ ही मुरार, उपनगर ग्वालियर में भी "पिंक पुलिस चौकी बनाई जाएंगी और आने समय में इनकी संख्या भी बढ़ाई जाएगी.

ये भी पढ़ें- ये कैसी मां! तीन बच्चों को छोड़ भतीजे के साथ फरार हुई महिला, जिगर के टुकड़ों को लेकर थाने पहुंचा बेसहारा पति

Advertisement
Topics mentioned in this article