Massive Fire in Gwalior: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) में एक मकान में भीषण आग (Fire) लग गई. आग इतनी भयानक थी कि घर में रखे लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया. यह घटना गोला का मंदिर इलाके में आदित्यपुरम के समीप ब्रज विहार कॉलोनी की है.
ग्वालियर के ब्रज विहार कॉलोनी में लगी भीषण आग
जानकारी के मुताबिर, ग्वालियर के आदित्यपुरम के समीप ब्रज विहार कॉलोनी में देर रात भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग अपना भयावक रूप ले लिया. आग इतनी भयंकर थी कि इसका धुआं दूर से भी साफ दिखाई दे रहा है. काले धुएं का गुबार आसमान में छा गया है. वहीं आग की लपटें भी तेजी से फैल रही थी. बता दें कि जिस वक्त आग लगी उस समय घर के लोग मकान के अंदर सो रहे थे.
घर में सो रहे लोग आग में घिरे
इस भीषण आग की घटना की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही हैं. इसकी जानकारी लोगों को तब लगी जब आग की लपेटें दूर दूर तक दिखने लगी. वहीं घर के लोग जब जागे तो वो आग में घिरे थे. हालांकि आसपास के लोगों की भीड़ ने घर में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला.
कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू, लाखों का सामान जलकर खाक
इधर, आग की सूचना फायरब्रिगेड को दी गई, जिसके बाद आधा दर्जन दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. वहीं कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग इतनी भयानक थी कि घर में रखे लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया.
ये भी पढ़े:Diamond in Panna: पन्ना ने फिर उगला हीरा; मजदूर के हाथ लगा खजाना, कीमत इतनी कि दंग रह जाएंगे आप