जीआरएमसी में दो हॉस्टल के छात्रों के बीच मारपीट, डीन ने 26 को छात्रावास से निकाला

MP News: ग्वालियर जीआरएमसी के दो हॉस्टलों में छात्र  पहले दिन में आपस में भिड़ गए. इस मामले ने डीन ने 26 को हॉस्टल से निकाल दिया है.  

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर के शासकीय  गजराराजा मेडिकल कॉलेज  परिसर मे तनाव और दहशत का माहौल है.जीआरएमसी के दो हॉस्टलों में छात्र  पहले दिन में आपस में भिड़ गए. कॉलेज डीन डॉ. आरकेएस धाकड़ ने दोनों पक्षों को बुलाकर समझाइश दी तो छात्र माफी मांगते हुए लौट गए.

देर रात एक बार फिर छात्रों के बीच जमकर मारपीट हुई. डीन ने 26 छात्रों को हॉस्टल से बाहर निकालने का आदेश जारी कर दिया है. हालांकि कोई भी मीडिया के सामने बोलने को तैयार नहीं है. 

जीआरएमसी के सरस्वती हॉस्टल पुराने और नए रविशंकर हॉस्टल के छात्र नए विद्यार्थियों को अपने यहां ठहराने को लेकर आपस में भिड़ गए. डीन को झगड़े की जानकारी मिली तो दोनों पक्षों को बुलाया. इसके बाद वह आपस में माफी मांगते हुए वापस हॉस्टल लौट गए.

लेकिन शुक्रवार देर रात करीब 11 बजे दोनों हॉस्टल के छात्रों के बीच फिर जमकर मारपीट हो गई। इसके बाद डीन ने 26 छात्रों को हॉस्टल खाली करने का आदेश जारी कर दिया. 

Advertisement

आदेश में लिखा है कि झगड़ा करने वाले सभी छात्र शैक्षणिक व सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग नहीं लेंगे. इन छात्रों के भविष्य को देखते हुए इन्हें सिर्फ परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जा रही है. डीन ने स्पष्ट कहा कि अनुशासनहीनता किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी. मेडिकल स्टूडेंट भविष्य में इस प्रकार की हिंसक घटनाओं से बचें और आपसी सहयोग एवं अनुशासन का पालन करें. अगर किसी मेडिकल स्टूडेंट को कोई परेशानी है तो उन्हें बताएं.

ये भी पढ़ें छात्रा को बैड टच करने वाला हेडमास्टर सस्पेंड, बचाने वाले संकुल समन्वयक पर भी हुआ एक्शन, FIR दर्ज

Advertisement

Topics mentioned in this article