सीमांकन करने गए अधिकारियों के सामने दो पक्षों में जमकर मारपीट, जान बचाकर भागे अफसर

Gwalior Crime News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में सीमांकन के दौरान दो पक्षों में मारपीट हो गई. इस घटना में राजस्व विभाग के अधिकारी भी घिर गए और उन्हें जान बचाकर भागना पड़ा. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Gwalior Crime: मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में हुई मारपीट की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दरअसल, जिले के भितरवार के ग्राम पार में सीमांकन को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए. इस मारपीट के चलते भगदड़ मच गई. इस मौके पऱ सीमांकन कराने गए अधिकारियों के साथ भी धक्कामुक्की हुई और उन्हें भी मौके से भागना पड़ा. किसी ने घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

जानकारी के मुताबिक, अदालत के आदेश पर राजस्व विभाग के अधिकारी ग्राम पार में एक विवादित भूमि का सीमांकन करने पहुंचे थे. इसी दौरान यहां मौजूद दो गुटों के लोगों के बीच अचानक बहसबाजी शुरू हुई जो देखते ही देखते विवाद में भड़क गया. 

Advertisement

Advertisement

जमकर हाथापाई 

इसके बाद दोनों ही पक्षों के लोगों मे जमकर मारपीट शुरू हो गई. यहां दोनों पक्ष के बीच जमकर मारपीट और हाथपाई हुई. ये सब देखकर अधिकारी सन्न रह गए. बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्ष जहां लड़ रहे थे, वहीं इसकी आंच अफसरों तक भी पहुंच गई. इस बीच अफसरों से भी हाथपाई हुई जिसके चलते उन्हें बगैर सीमांकन किये वहां से लौटना पड़ा.

Advertisement

ये भी पढ़ें- विजय भगोड़ा है, सेना को परमिशन दें तो एक दिन में पकड़कर दिखा देगी… नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने दिया बड़ा बयान 

Topics mentioned in this article