Gwalior : मंडी में नौकरी के नाम पर ठगी ! बाप-बेटे ने मिलकर लगाया 4 लाख का चूना

Gwalior : पुलिस ने जब छानबीन की, तो आरोपियों ने मकान खाली कर दिया था. इसके बाद पुलिस ने बाप-बेटे के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया और उनकी तलाश शुरू कर दी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Gwalior : मंडी में नौकरी के नाम पर ठगी ! बाप-बेटे ने मिलकर लगाया 4 लाख का चूना

MP News in Hindi : ग्वालियर में एक बाप और बेटे ने मिलकर एक व्यक्ति से नौकरी लगाने का झांसा देकर लाखों रुपए ठग लिए. घटना के तार कृषि उपज मंडी से जुड़े हुए हैं, जहां आरोपी बाप-बेटे ने सरकारी नौकरी दिलाने का वादा किया था. मुरैना जिले के सबलगढ़ के रहने वाले रोशन लाल जाटव से आरोपी जाकिर खान और उसके बेटे आशिक खान ने संपर्क किया. इन दोनों ने रोशन जाटव को उसके बेटे और नाती की सरकारी नौकरी लगवाने का भरोसा दिलाया. इसके बदले में उन्होंने रोशन से 10 लाख रुपए की मांग की, लेकिन रोशन ने उनकी बातों में आकर 4 लाख रुपए से ज्यादा की रकम उन्हें दे दी.

कैसे हुई ठगी ?

लेकिन जब न तो नौकरी मिली और न ही पैसे वापस हुए, तो रोशन ने पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने मामले की जांच की और पता चला कि आरोपी बाप-बेटे शिवपुरी के करेरा कृषि उपज मंडी में काम करते थे और ग्वालियर के जनकगंज इलाके में किराए के मकान में रहते थे.

Advertisement

ये भी पढ़ें : 

Cyber Fraud : फ्रॉडस्टर्स को पकड़वाना है ? तो इंदौर वाले इस नंबर पर कर दें कॉल

Digital Arrest की ABC ! कहां से शुरू होती है कहानी और इंसान बन जाता है बेवकूफ ?

डिजिटल अरेस्ट जैसी कोई चीज़ नहीं होती है - इंदौर पुलिस अधिकारी ने बताया इसका सच !

पुलिस ने जब छानबीन की, तो आरोपियों ने मकान खाली कर दिया था. इसके बाद पुलिस ने बाप-बेटे के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया और उनकी तलाश शुरू कर दी है. पुलिस अधिकारी गजेंद्र वर्धमान के अनुसार आरोपियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.

Advertisement