ग्वालियर में पकड़ाया फर्जी परीक्षार्थी, दोस्त की जगह खुद दे रहा था पेपर, ऐसे हुआ खुलासा

MP News: ग्वालियर में माध्यमिक शिक्षा मंडल की हाईस्कूल बोर्ड की परीक्षा में दूसरे के स्थान पर पेपर देते हुए एक परीक्षार्थी को पकड़ा गया है.  फर्जी परीक्षार्थी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Fake candidate caught in Gwalior: मध्य प्रदेश में लाख कोशिशों के बावजूद भी परीक्षाओं में नकल थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला ग्वालियर (Gwalior) उप नगर इलाके में स्थित एक कॉन्वेंट स्कूल का है. यहां माध्यमिक शिक्षा मंडल (Board of Secondary Education) की हाईस्कूल बोर्ड की परीक्षा में दूसरे के स्थान पर पेपर देते हुए एक परीक्षार्थी पकड़ा गया है. इस मामले में परीक्षा अधीक्षक ने पुलिस को सूचना दी और उसके बाद पकड़े गए फर्जी परीक्षार्थी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. 

ऐसे हुआ खुलासा

दरअसल इस समय स्टेट बोर्ड की हाई स्कूल की परीक्षाएं चल रही हैं. ग्वालियर उप नगर इलाके में स्थित कॉन्वेंट स्कूल में भी परीक्षा केंद्र बनाया गया है.  हरिओम कॉन्वेंट स्कूल (Hariom Convent School) के छात्र जिसका रोल नम्बर 141450169 का सेंटर भी सीबीएस हायर सेकेंडरी स्कूल में था. विज्ञान के पेपर के दौरान आकस्मिक निरीक्षण के दौरान संभागीय फ्लाइंग स्क्वायड वहां पहुंची हुई थी. स्कूल के कक्ष नम्बर 11 में जांच के दौरान उन्हें परीक्षा दे रहे एक परीक्षार्थी की उम्र कुछ ज्यादा दिखी तो उन्होंने बोर्ड के एप्प के जरिए दस्तावेजों की जांच की. नामांकित छात्र की उम्र साढ़े सत्रह साल निकली. फोटो का मिलान चेहरे से करते ही सारा मामला खुल गया. 

Advertisement

मामला उजागर होते ही हुई बहस 

जैसे ही मामला उजागर हुआ तो टीम ने उससे एडमिट कार्ड के फोटो से शक्ल का मिलान न होने की बात कही तो उसने सफाई देते हुए कहा कि यह फोटो पुराना है. शुरू में तो वह इसी बात पर अड़ा रहा कि वह सही परीक्षार्थी है और अपनी ही परीक्षा दे रहा है. लेकिन काफी बहस के बाद आखिरकार उसने स्वीकार कर लिया कि वह अपने दोस्त के स्थान पर पेपर देने आया है. अब तक चार पेपर दे चुका है. इस मामले में परीक्षा केंद्र अधीक्षक से लेकर परीक्षा में ड्यूटी करने वाले शिक्षकों तक की भूमिका पर भी सवाल खड़े हो गए हैं. पकड़े गए युवक ने बताया कि दोस्त की जगह शुरू से ही वह एग्जाम दे रहा है. वह चार पेपर दे चुका था लेकिन पांचवे में पकड़ गया.

Advertisement

ये भी पढ़ें  लटेरी गोलीकांड 2022: आदिवासी की मौत, जांच कमेटी तो बनी पर रिपोर्ट के लिए मिल रही तारीख पर तारीख

Advertisement

युवक ने दी ये सफाई

पकड़े गए युवक ने बताया कि वह 19 साल का है और इंटर की परीक्षा पास कर चुका है। इस वर्ष उसका दोस्त इंटर में था. लेकिन परीक्षा के पहले वह अचानक बीमार पड़ गया.उसका एक साल खराब न हो इसलिए वह उसकी जगह परीक्षा देने आ गया. CSP नागेंद्र सिंह ने बताया कि शिक्षा विभाग ने इस घटनाक्रम की सूचना और सारे दस्तावेज उन्हें उपलब्ध कराए और उसके बाद केंद्र अध्यक्ष सूरतराम सरल की शिकायत पर आरोपी संजय के खिलाफ धोखाधड़ी,आपराधिक षड्यंत्र और मध्यप्रदेश परीक्षा अधिनियम की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. 

ये भी पढ़ें दीपोत्सव कार्यक्रम 2024: CM मोहन यादव ने कहा- उज्जैन में इस दिन जलेंगे 27 लाख दीप, बनेगा विश्व रिकार्ड


 

Topics mentioned in this article