40 सेकेंड में दरवाजे पर खड़ी ग्रैंड विटारा ले उड़े शातिर चोर, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात

Car Theft: शातिर कार चोरों ने कार मालिक के घर के दरवाजे के बाहर ख़डी कार ग्रैंड विटारा कार को महज 40 सेकेंड के अंदर लेकर चंपत हो गए. कार चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें कार चोर ग्रैंड विटारा कार को बेहद ही शातिर तरीके से चुराते हुए कैद हो गए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
GRAND VITARA CAR STOLEN PARKED AT DOOR WITH IN 40 SECONDS, GWALIOR, MP

Grand Vitara Car Stolen : ग्वालियर में वाहन चोरों के हौसले कितने बुलंद हैँ कि इसकी एक बानगी सोमवार को दिखी, जब दरवाजे के बाहर खड़ी एक ग्रैंड विटारा कार पलक झपकते ही कार चोर उड़ा ले गए. चोरों ने इतनी शातिर तरीके के कार पर हाथ साफ किया कि कार मालिक को भनक तक नहीं लगी और सुबह कार दरवाजे से गायब मिली. 

शातिर कार चोरों ने कार मालिक के घर के दरवाजे के बाहर ख़डी कार ग्रैंड विटारा कार को महज 40 सेकेंड के अंदर लेकर चंपत हो गए. कार चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें कार चोर ग्रैंड विटारा कार को बेहद ही शातिर तरीके से चुराते हुए कैद हो गए.

ये भी पढ़ें-करोड़ों की कमाई को त्याग बेटा-बेटी के साथ ओसवाल परिवार लेगा संन्यास, नरसिंहपुर में 16 जनवरी को लेंगे दीक्षा!

कार मालिक नेग्रैंड विटारा कार घर के बाहर खड़ी कर रखी थी

मामला थाना कंपू के अंतर्गत आने वाली किरार कॉलोनी की गली नंबर-1 की है. पीड़ित कार मालिक विकास राजपूत ने अपनी ग्रैंड विटारा कार घर के बाहर खड़ी कर रखी थी. सुबह सात बजे जागकर जब वो घर के बाहर आये तो नजारा देख उनके होश उड़ गए. घर के बाहर खड़ी कार वहां से गायब थी.

सीसीटीवी फुटेज से चोरों की पहचान कर रही है ग्वालियर पुलिस

रिपोर्ट के मुताबिक ग्वालियर में आए दिन कार चोरी के मामले सामने आ रही है. चोर पुलिस से बेखौफ होकर लगातार चोरी को अंजाम दे रहे हैं. चोरी की ताजा वारदात कम्पू इलाके में हुआ, जहां चोर महज 40 सेकेंड में दरवाजे पर खड़ी ग्रेंड बिटारा कार उड़ा ले गए. पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद है, जिसके आधार पुलिस चोरों की पहचान कर रही है.

ये भी पढ़ें-Hen With Four Leg: चार टांगों वाली मुर्गी, कुदरत के करिश्मे ने चौंकाया, देखने के लिए उमड़ रही भीड़!

कार मालिक ने बताया कि उनकी ग्रैंड विटारा कार(एमपी 13 zm2903) सुबह दरवाजे से गायब मिली. आसपास और घर के सीसीटीवी कैमरे को खांगला तो सीसीटीवी में कार चोरी की पूरी वारदात कैद मिली. वीडियो में एक चोर दरवाजे से कार को बैक गियर में चोरी करते दिखा.

कार चोर दरवाजे पर खड़ी कार बैक गियर में तिराहे तक ले गए

शातिर अंदाज में कार चोर दरवाजे पर खड़ी ग्रैंड विटारा कार को बैक गियर में तिराहे तक ले गए, जहां पहले से खड़ा एक युवक तेजी से चोरी के कार मे बैठ गया और उसके बैठते ही कार रफ्फूचक्कर हो गई.  पुलिस ने केस दर्ज कर सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए हैं, ताकि कार के भागने का रूट ट्रेक किया जा सके.

Advertisement

ये भी पढ़ें-Diet Keeps Diseases Away: खाना खाने के रूटीन बदलने से दूर रहेंगी बीमारियां, यकीन नहीं तो आजमाए ये नुस्खा?