ग्वालियर में झांसा देकर कंपनी मालिक ने किया पूर्व डायरेक्टर से दुष्कर्म, विरोध करने पर कहा- अच्छी नौकरी-सैलरी दिला दूंगा

Gwalior News: नोएडा के कारोबारी पर कंपनी की पूर्व डायरेक्टर से दुष्कर्म का आरोप लगा है. FIR के मुताबिक, आरोपी मीटिंग के बहाने से युवती के ग्वालियर वाले घर में रुका था. उसके साथ दुष्कर्म किया. इस दौरान उसने अश्लील वीडियो बना लिया और फिर उसे वायरल करने की धमकी दिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Madhya Pradesh News: ग्वालियर के गिरवाई क्षेत्र में नोएडा की एक कंपनी के मालिक ने कंपनी की पूर्व डायरेक्टर युवती को एक अन्य कंपनी में बड़ी पोस्ट और अच्छी सैलरी दिलाने का लालच देकर उसके साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. बाद में आरोपी ने अश्लील फोटो-वीडियो बनाकर युवती को ब्लैकमेल करने लगा तो पीड़िता ने गिरवाई थाना पहुंचकर एफआईआर दर्ज कराई. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.

कंपनी मालिक पर पूर्व डायरेक्टर से दुष्कर्म करने का आरोप

युवती ने शिकायत की है कि वो साल 2017 में  इलेक्ट्रोजो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में बतौर ऑपरेशन एक्जीक्यूटिव के पद पर काम करती थी. इसी कंपनी में यूपी के झांसी के रहने वाले दीपक सोनी बतौर डायरेक्टर पदस्थ था. दीपक ने साल 2018 में नोएडा पहुंचकर सैंटले सोने इंडिया प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी बनाई जो सोलर और पानी का काम करती थी. इस कंपनी में मुझे डायरेक्टर के पद पर जॉब दी, लेकिन दीपक उस पर बुरी नीयत रखता था. जिसके बाद युवती ने साल 2022 में यह जॉब छोड़ दी.

Advertisement

पहले किया दुष्कर्म... विरोध करने पर पद और अच्छी सैलरी का दिया लालच

18 मार्च 2025 को दीपक सोनी अपने भाई सूरज सोनी के साथ युवती के घर आया और बताया कि वह एक बिजनेस मीटिंग के लिए आया है. अर्जेंट में आने के कारण होटल नहीं मिल पाया. पहचान होने पर युवती के परिजन ने उसे वहां रहने दिया. उसने बताया कि रात को खाना खाने के बाद आरोपी दीपक उसके कमरे में घुस आया और उसे धमकाते हुए दुष्कर्म किया. साथ ही सूरत में एक कंपनी में उसे अच्छा पद और सैलरी का ऑफर दिया. अगले दिन आरोपी दीपक सोनी, युवती को सूरत नौकरी दिलाने के लिए लेकर निकला, लेकिन उदयपुर में उसकी तबीयत खराब हो गई तो उसके भाई ने उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया.

Advertisement

अश्लील फोटो भेज कर धमकाया

युवती किसी तरह वहां से अपने घर ग्वालियर पहुंची. बाद में आरोपी अश्लील फोटो भेज कर उसे धमकाने लगा कि वह उसे बदनाम कर देगा. जिस पर युवती गिरवाई थाना पहुंची.

Advertisement

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र वर्धमान का कहना है कि युवती की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

ये भी पढ़े: ऐसे गुरुजी से भगवान बचाए! गुना के सरकारी स्कूल में शिक्षक मिला शराब में मदहोश, किया ये ड्रामा

Topics mentioned in this article